तेरापंथ दर्शन एवं तत्वज्ञान परीक्षा में सफलता पर सम्मान
उदयपुर। अखिल भारतीय स्तर पर तेरापंथ दर्शन एवं तत्वज्ञान परीक्षा में उदयपुर की संगीता पोरवाल ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संगीता का आज तेरापंथ भवन में सम्माकन किया गया।
परीक्षा प्रभारी इन्दुबाला पोरवाल ने बताया कि शासन श्री मुनि राकेश कुमार, मुनि सुधाकर एवं मुनि दीप कुमार के सानिध्य में संगीता पोरवाल का सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, महिला मण्डल अध्यक्ष चन्द्रा बोहरा, युवक परिषद अध्यक्ष दीपक सिंघवी, संरक्षिका शशि चव्हाण ने साहित्य, उपरणा, प्रशस्तीपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सुचिता बोहरा, मनीषा पोरवाल, डॉ. विजयलक्ष्मी नैनावटी, आजाद तलेसरा, मीनाक्षी जैन, सुशीलादेवी भोलावत का भी परीक्षा में विशेष योग्य ता प्राप्त करने पर साहित्य, उपरणा एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया। सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बीकानेर में बदनी देवी डागा के 51 दिन के संथारा संलेखना पूर्ण होने के मृत्यु महोत्सव की अनुमोदना की। संचालन परीक्षा प्रभारी इन्दुबाला पोरवाल ने किया। मुनि राकेश कुमार ने सफल अभ्यर्थियों को मंगलकामनाएं देते हुए आशीर्वचन प्रदान किया।