आदर्श आयुर्वेद औषधालय में फिजियोथेरेपी चिकित्सा यूनिट का शुभारंभ
उदयपुर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि चिकित्सा विधा में सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेद को पुनर्स्था पित करने के लिए आयुर्वेद विशेषज्ञ एवं चिकित्सकों को और अधिक समर्पण एवं ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं देने की जरूरत है।
ये विचार गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने आदर्श आयुर्वेद औषधालय में फिजियोथेरेपी केन्द्र व निशुल्क चिकित्सा शिविरांे के लिए स्थापित औषध बैंक के उद्घाटन पर कहे। उन्होंने कहा कि सिंधी बाजार का यह औषधालय श्रेष्ठ सेवाओं से राष्ट्रभर में विशिष्ट पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि सरकार, गैर सरकारी संस्थाएं या जनसमुदाय समस्त संसाधन जुटाने में सक्षम है किन्तु उन्हें संस्थान की बेहतरीन सेवाएं आमजन तक पहुंचाने का संदेश पहुंचाना होगा।
महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि इस औषधालय में चिकित्सा कार्य के अलावा भी पंचकर्म, योग एवं फिजियोथेरेपी जैसी सुविधाएंे प्रातः 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक आमजन को एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाकर पूरे भारतवर्ष के लिए अनूठा उदाहरण पेश किया है। आयुर्वेदिक विभाग के उपनिदेशक डॉ. किशोरचन्द्र पाठक ने आयुर्वेदिक चिकित्सा का आमजन में बढ़ते विश्वास की बात कही और कहा कि विभाग शहर के 25 वार्डों के सामुदायिक केन्द्रों पर निःशुल्क योग शिविर चला रहा है।
आदर्श आयुर्वेद औषधालय के प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि स्मार्ट सिटी, स्वस्थ भारत के निर्माण को ध्यान में रखते हुए शहर में 25 योग केन्द्रों की स्थापना की गई है। निरन्तर आमजन में योग की रुचि बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि आयोजित शिविरों में हिन्दुस्तान जिंक वेदान्ता ग्रुप की ओर से निर्धन रोगियों को प्रतिवर्ष 10.80 लाख रुपए की निशुल्क आयुर्वेदिक औषधियां उपलब्ध करवाई जा रही है।
फिजियोथेरेपी के कल्पेश पूर्बिया, डॉ. हिमांशु शर्मा, डॉ. लोकेश चौबीसा, डॉ. सोनम, डॉ. गजेन्द्र सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को आयोजित निःशुल्क डायबिटीज जांच शिविर में 108 रोगियों की जांच कर निशुल्क औषधि दी गई। शिविर में डॉ. राजीव भट्ट एवं पवन नागौरी ने सेवाएं दी। कार्यक्रम में कुंतीलाल जैन, डॉ. के.पी.व्यास, डॉ.एस.एस.पण्डया, वित्तीय अध्यक्ष खानचन्द, जिला आयुर्वेद अधिकारी मांगीलाल गर्ग, चंचल अग्रवाल, सत्यनारायण शर्मा, पं.उमेश गौड़, पार्षद राधा सालवी, समाजसेवी हेमन्त लोढ़ा, विष्णु प्रजापत सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। धन्यवाद उपमहापौर लोकेश द्विवेदी ने दिया।