कलक्टर ने कार्ययोजना बनाने ‘टीम उदयपुर’ से मांगे सुझाव
उदयपुर। सरकार द्वारा उदयपुर को ‘स्मार्ट सिटी’ के रुप में विकसित करने के लिए चयन के बाद जिला प्रशासन द्वारा भी उत्साहपूर्वक कार्ययोजना तैयार करने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। इस संबंध में जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने ‘टीम उदयपुर’ के समस्त अधिकारियों से उदयपुर को ‘विश्व की बेस्ट स्मार्ट सिटी’ बनाने के लिए सुझाव मांगे हैं।
कलक्टर गुप्ता ने ‘वाट्सअप पर अपने द्वारा तैयार ‘टीम उदयपुर’ ग्रुप में अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के तहत प्रथम स्तर पर चयन के बाद सभी का दायित्व है कि इसे सफल बनाने के लिए अपने समर्पित प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कार्ययोजना तैयार करने के लिए अपने संक्षिप्त और ठोस सुझाव सोमवार तक लिखित में प्रस्तुत करें ताकि उनके आधार पर लेकसिटी को बेहतरिन स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को खुले मन से सुझाव देने का आह्वान करते हुए यह भी कहा है कि उनके सुझाव स्वयं के अपने हो और अपने सुझावों को देते वक्त किसी प्रकार की परवाह भी ना करें।