उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ व मेवाड़ हाईटेक इंजीनियरिंग लि. के तत्वाावधान में जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष में देबारी रोड़ स्थित महाराजा एज्यूजकेशन केम्पस में मटकी फोड़ प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
क्लब अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने बताया कि संगीतज्ञों ने कृष्ण पर आधारित भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा महिलाओं एवं बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों ने कृष्ण पर आधारित गीतों पर दी गई प्रस्तुतियों पर दर्शक झूम उठे। प्रतियोगिता में शानदार जगमगाती लाईट एंव साउण्ड के बीच तीन टीमों रोटरी क्लब मेवाड़, मेवाड़ हार्ईटेक,महाराज ग्रुप ऑफ कॉलेज में से रोटरी क्लब मेवाड़ ने 25 फीट ऊंची बंधी दही की मटकी फोड़ कर प्रतियोगिता जीती।
इस अवसर पर सचिव आशीष हरकावत, मेवाड़ हाईटेक इंजिनियरिंग के सीएस राठौड़, डॉ. रीना राठौड़, हसंराज चौधरी, संदीप सिंघटवाडिय़ा, प्रवीण सुथार, योगेश पगारिया सहित 300 से अधिक सदस्य मौजूद थे।