कई समय से था फरार, महाराष्ट्र में है वांछित
उदयपुर। गोवर्धन विलास थाना पुलिस और स्पेशल टीम के सदस्यों ने महंगी गाडिय़ों को चोरी कर गुजरात के परिहवन विभाग के कर्मचारियों से मिलकर इन कारों को गुजरात में ही बेचने वाले युवक को बाईक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया।
आरोपी एक भी बार पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा और अब तक करीब 20 से 25 कारों को चोरी कर गुजरात में बेचना बताया। मुखबिर की सूचना मिली कि गोवर्धन विलास चुंगीनाके चौराहे पर एक युवक चोरी की बाईक लेकर घूम रहा है। इस सूचना पर गोवर्धन विलास थानाधिकारी महिपालसिंह, स्पेशल टीम प्रभारी गोवर्धनसिंह भाटी, हैड कांस्टेबल हरिराम, कांस्टेबल योगेश, प्रहलाद, गणेश, सलीम, यशपाल की टीम ने घेराबंदी कर इस युवक को पकड़ा। थाने पर युवक से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम अनिल पुत्र मोतीलाल गायरी निवासी खाखर झाडोल होना बताया। आरोपी ने बताया कि उसने बाइक को राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से ही चोरी की है। बताया कि वह झाडोल स्थित अपने गांव से उदयपुर आता-जाता रहता है। उदयपुर आने के दौरान वह बाईक चोरी करता है और शहर में घूमफिर कर बाईक को जहां पर पैट्रोल समाप्त होता है, वहां पर छोडक़र पुन: गांव चला जाता है।
पुलिस ने शंका के आधार पर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने कारों को चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल से करीब 20 से 25 कारों को चोरी किया है। आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी बगोदर रांची झारखण्ड निवासी शाहिद, खीदरपुर कलकत्ता निवासी मुस्तफा अली, बेलूडमार्ग कलकत्ता निवासी गुड्डू शर्मा, सांचौर जालौर निवासी भरत वैष्णव, बनासकांठा गुजरात निवासी तेजा के साथ मिलकर चारपहिया वाहनों को चोरी करते और बाद में इन वाहनों को अहमदाबाद, सूरत में दलालों के माध्यम से आरटीओ से नए नम्बर लेकर वाहनों को वहीं पर बेच देते थे। आरोपी मुम्बई के एम.एन. जोशी मार्ग थाना और नाला सोपारा थाने में वांटेड़ है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।