एलएनजे ग्रुप का आयोजन
उदयपुर। नेशनल चेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप की ओर से फीडे रेटिंग चेस चैम्पियनशिप का आयोजन उदयपुर के भंडारी दर्शक मंडप में 9 से 13 अक्टूबर तक किया जाएगा।
आयोजन समिति के सचिव प्रकाश माहेश्वरी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 5 लाख रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतिभागियों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी होगी। उन्होंने बताया कि एलएनजे ग्रुप ने चेस के प्रति जागरूकता के लिए काफी काम किए हैं।
समिति में पंजीयन कर रहे नरेन्द्र मुद्गल ने बताया कि प्रतियोगी के लिए शुल्क दो हजार रुपए रखा गया है। उदयपुर के निवासियों के लिए 1500 रुपए शुल्क रहेगा। 30 सितम्बर तक इसका पंजीयन कराया जा सकेगा।
चीफ ऑर्बिटर आरएस तिवारी ने बताया कि दो श्रेणियों में बंटी इस प्रतियेागिता में ए श्रेणी में प्रथम प्राइज 50 हजार, द्वितीय 35 हजार, त़तीय 25 एवं चतुर्थ 18 हजार रुपए नकद रखा गया है। इसके अतिरिक्ति सभी को ट्रॉफी दी जाएगी। पचास प्रतिभागियों तक को पुरस्कृ्त किया जाएगा। इसी तरह बी श्रेणी में भी पुरस्का र रखे गए हैं। इस अवसर पर विवेकानंद स्कूल, ऋषभदेव की प्रिंसिपल नीता पुरी, मयूर मिल्स ऋषभदेव के इकाई प्रमुख एनके खटोड़, उदयपुर के चेस प्लेयर विकास साहू भी मौजूद थे।