एक को ग्रामीणों ने बचाया, 3 घंटे के प्रयास के बाद गोताखोरों ने निकाला
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में कोडिय़ात टनल के पास नहा रहे दो युवक पानी में डूब गए। इसमें से एक युवक को ग्रामीणों ने जीवित बाहर निकाल दिया वहीं दूसरे को मौके पर आए गोताखोरों ने तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद बाहर निकाला।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोडिय़ात क्षेत्र में एक रिसोर्ट का काम चल रहा है। इस रिसोर्ट में वर्तमान में पेंटिंग का काम चल रहा है। इस काम के लिए मध्यप्रदेश से करीब 20 से 25 युवा रिसोर्ट में ही रहकर पेंटिंग का काम कर रहे है। सोमवार सुबह दो युवक छविराज (22) पुत्र पूरणसिंह निवासी परावन मेहगांव भिण्ड मध्यप्रदेश अपने काका के लडक़े यदुराज सिंह पुत्र गंदर्भसिंह के साथ कोडिय़ात सुरंग के पास नहाने के लिए गए थे। जहां पर नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। शोर मचाने पर आसपास से ग्रामीण आए और ग्रामीणों ने पानी में कूदकर यदुराजसिंह को बाहर निकाल दिया, परन्तु छविराज का पता नहीं चला। ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाने से जाब्ता गया। पुलिस ने मौके पर गोताखोरों को बुलाया। उदयपुर से गई गोताखोरों की टीम ने करीब तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला। इस दौरान कोडिय़ात रिसोर्ट में रह रहे मृतक के साथी भी मौके पर आ गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।