मामला दर्ज नहीं करने पर पुलिस अधीक्षक को दिया परिवाद
उदयपुर। शहर के भट्ट की बाड़ी स्थित अमेरिकन हॉस्पीटल में भर्ती एक प्रसूता के कमरे से अज्ञात चोर प्रसुता के जेवर और नकदी चोरी कर ले गया। घटना के बाद परिजनों की ओर से थाने में रिपोर्ट दी, हाथीपोल थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं करने पर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश किया है।
सूत्रों के अनुसार अंजली पत्नी निकुंज बोढ़ाणा निवासी अहमदाबाद प्रथम प्रसव होने के कारण अपने पीहर 80 फिट रोड़ सज्जननगर आई थी। जहां पर प्रसव पीड़ा होने के कारण इस युवती के परिजनों ने उसे अमेरिकन हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था। इसके साथ में इसकी सास चंदा बेन और माता करूणा भी थी। मंगलवार सुबह करीब सवा छ: बजे दोनों महिलाएं किसी काम से बाहर निकली इसी दौरान इस प्रसुता के कमरे में कोई अज्ञात युवक घुसा और इस युवक ने कमरे में रखा एक पर्स जिसमें सोने की चेन, टॉप्स, चूडिय़ां और 25 हजार रूपए नकद चोरी कर रवाना हो गया। कुछ देर बाद प्रसुता के परिजनों ने जेवर और नकदी गायब देखी तो इस बारे में हॉस्पीटल के प्रबंधन को बताया। प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज देखें, जिसमें एक युवक प्रसुता के कमरे में जाता हुआ नजर आ रहा है और अंदर से पैसे लेकर पुन: बाहर जाता हुआ हॉल तक दिखाई दे रहा है। इसके बाद इस युवक का पता नहीं चलता है। यह देखकर परिजन तत्काल हाथीपोल थाने गए और मामला दर्ज करवाने के लिए कहा तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया। जिस पर प्रसुता के पिता गिरिराज वाघेला परिवाद लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित हुए और सारी बात बताई। पुलिस अधीक्षक ने हाथीपोल थाने को मामला दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद जाकर मामला दर्ज हो सका।