100 शिक्षकों का हुआ सम्मान
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर उदय एवं रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या के संयुक्त तत्वावधान में ऐश्वर्या महाविद्यालय सभागार में शिक्षक दिवस में उपलक्ष्य में सम्मान समारोह एश्वर्या कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें संगीत क्षेत्र के शिक्षकों सहित विभिन्न विधाओं के 100 शिक्षकों का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि संासद अर्जुनलाल मीणा एवं विशिष्ठ अतिथि पुलिस उपाधीक्षक रानू शर्मा थी जबकि अध्यक्षता क्लब जीएसआर डॉ. सीमा सिंह ने की। इस अवसर पर मीणा ने कहा कि शिक्षक छात्रों को दिशा दिखाने वाली वह कड़ी जिनके अनुभव एवं ज्ञान के बिना छात्रा का सर्वांगिण विकास अधूरा रहता है। उपाधीक्षक रानू शर्मा ने कहा कि जीवन में गुरू का बहुत महत्व होता है चाहे वह शैक्षिक गुरू हो अथवा आध्यात्मिक। गुरू का सानिध्य बहुत आवश्यक है। क्लब की जीएसआर डॉ.सीमासिंह ने कहा कि गुरू के पास ज्ञान का अथाह भण्डार होता है लेकिन उसे ग्रहण करने वाल भी सही विद्यार्थी होना चाहिये जो गुरू से प्राप्त ज्ञान को अन्य को प्रदान कर सकें। क्लब अध्यक्ष गिरिश वैष्णव ने बताया कि समारोह में संगीत एंव अन्य विधा से जुड़े 100 शिक्षकों को श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एंव स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले शिक्षक:आदिनाथ सीनियर सेकण्डरी पब्लिक स्कूल से अर्पिता गुप्ता, दीपमाला माली, दिविशा सोनी, कविता अलावत, निलिमा रामानुज, प्रिया राठौड़, शीला मीणा, सुनिता हांडा, ओमप्रकाश कुमावत, आलोक सीनियर सेकण्डरी स्कूल, फतेहपुरा से कमलेश कुमावत, पंकज चौबीसा, पियुष रावल, राम किशन पुरोहित, संगीता भारद्धाज, सुनील डांगी, गोपाल गंधर्व, सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकण्डरी स्कूल, सेक्टर न. 5 से गीता तिवारी, मनोहर एस. शक्तावत, रूही कुरेशी, संगीता सिंह, सुषमा जैन, राकेश कंडारा, दिल्ली पब्लिक स्कूल से प्रवीन्द्र कु. झा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उमरिया फला से जितेन्द्र लोत, राजकीय रेजीडेंसी सीनियर सेकण्डरी स्कूल से अपिला भटनागर, चन्द्रकान्त सचदेव, फामिदा बेगम, मीना जैन, रजंना त्रिवेदी, सजंना त्रिवेदी, सावित्री आचार्य, ऊषा शर्मा, श्रीमती सुमन जैन व श्रीमती पूजा वर्मा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से जगदीश चन्द्र शर्मा, खालसा सैकण्डरी स्कूल से अमर सिंह चौरडिय़ा, लक्ष्मी लाल मेनारिया, मीना शाडिल्य, सोना प्रजापत, राघवेन्द्र सेठ, संतोष शर्मा, श्रीमती सोनू आमेरा व सुश्री रितु गुप्ता, सिडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल से अजंना जैन, भूपाल सिंह राठौड़, गौरव कुमार पंडित, मीना सिंह, मोनिका चतुर्वेदी, सुमन पंचौली, इन्द्रदेव आर्य, शिशु भारती सेकण्डरी स्कूल से अंकूर अग्रवाल, गोपाल पंवार, इन्दु जैन, जयवर्त श्रीमाली, मधुबाला लौहार, राफिया बानू, सुनीता भटनागर, विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से अनीस अहमद बैग, हरिओम अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, कविता जोशी, निर्मला तेली, रेणु जाधव, निलोफर मुनीर, संतोष मेनारिया, सुशील कुमार जोशी, विजय गोयल, विट्टी इंटरनेशनल स्कूल से गितिका शाह, गिरिशमा, हेमलता चितौड़ा, मनोहर शर्मा, मिन्टू महत्तो, मोनिका बोलिया, प्रियंका श्रीवास्तव, श्रुति हिंगर, श्री अमरदीप शर्मा, सेंट मेरिज से संजय ढोली, सेंट ग्रेगोरियस से मंगेश्वर वैष्णव, जी.डी. गोयनका स्कूल से श्रीमती शालिनी भटनागर, सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकण्डरी स्कूल से हरीश पूर्बिया, पिंकी शर्मा, ब्रिज शर्मा, सीमा सनाढ्य, शिरी बानू, प्रीति माथुर, शिप्रा चटर्जी, कुसुम शाह, रफीक खान, डी.बी. चितरी व अन्य स्कूल सरिता जाट, पूनम शर्मा, रितु सालवी, ऊषा शर्मा, दृष्टि झा। संचालन आई.पी.पी. रितु वैष्णव ने किया। इस अवसर पर क्लब के सर्विस डायरेक्टर धीरज सुखवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। अन्त में क्लब सचिव अनिल मलकानी व रोट्रेक्ट अध्यक्ष भावेश चितौड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।