बर्ड फ्रीडम डे मनाया
उदयपुर। ’हूं सुरक्षित मैं आसमान की बुलंदियों में, मुझे आज़ाद ही रहने दो’’ थीम पर शहर में पहली बार बर्ड फ्रीडम् डे मनाया गया। वन विभाग के सहयोग से नेचर क्लब ऑफ राजस्थान एवं पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था के सह तत्वावधान में रविवार को गुलाब बाग में हुए कार्यक्रम में 220 से अधिक स्कूली बच्चों ने पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया।
लायन्स क्लब एवं भारत विकास परिषद् ’सुभाष’ की भागीदारी से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगरनिगम महापौर चंद्र सिंह कोठारी ने पक्षियों का मानव जीवन एवं पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान, महत्व एवं उपयोगिता के बारे में बच्चों को जानकारी दी।
स्कूली बच्चों ने रंग-बिरंगें, चहकते-फुदकतें पक्षियों का व्यापार एवं उन्हें पिंजरे में बन्द नहीं करने के प्रति जन चेतना जागृति से संबंधित संदेष एवं चित्रों को अपनी कल्पनाशीलता से पोस्टर में साकार किया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को वेस्ट मेटेरियल से बनी इको पेंसिल पुरस्कार स्वरूप प्रदान करने के साथ स्कूली बच्चों को लकड़ी से बनी पेंसिल के स्थान पर इको पेंसिल का प्रयोग करने की अपील की ताकि अधिक से अधिक पेड़ों को को बचाया जा सके।
कार्यक्रम समन्वयक अश्विनी बग्गा ने बताया कि प्रतियोगिता में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विकास विभाग के निराश्रित बाल गृह जीवन ज्योति सुखेर, महिला मंडल मीरा निराश्रित बालिका गृह, सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल, सेंट एन्थनी सी. सै. स्कूल, अंकित पब्लिक सीसै स्कूल प्रतापनगर, सेंट पॉल स्कूल, राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली, राबा गरीब नवाज स्कूल एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंबामाता के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पीपुल्स फॉर एनीमल के सत्यजीत रे, डा. मयंक सेठ, एडवोकेट मनोजसिंह, दीपक यादव, अंश शर्मा एवं रोहित उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेंट मैरी कॉन्वेंट एवं द स्टडी स्कूल बच्चों ने पक्षियों की आज़ादी से संबंधित गीत की संगीतमय प्रस्तुति की-बोर्ड पर देकर माहौल को खुशनुमा बनाया।