एक महिला की मौत
उदयपुर। घातक संक्रामक बीमारी स्वाईन फ्लू से बारिश के बाद पहली मौत हो गई। एमबी चिकित्सालय में गंभीरावस्था में भर्ती महिला की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। यह महिला तीन दिनों से वेंटीलेंटर पर थी। इधर प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने पूर जिले में हाईअलर्ट घोषित कर स्क्रीनिंग शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मण्डी की नाल निवासी एक महिला को सर्दी, खांसी, जुकाम और आंख से पानी गिरने की शिकायत पर गत दिनों परिजनों ने उसे एमबी चिकित्सालय में दिखाया था। चिकित्सकों ने शंका के आधार पर इस महिला का स्वाब लेकर जांच के लिए भेजा था। शाम को मिली रिपोर्ट में महिला को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद से इस महिला को स्वाईन फ्लू वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया था। दो दिनों से इस महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने पर चिकित्सकों ने उसे वेंटीलेंटर पर रखकर उपचार कर रहे थे। लगातार दो दिनों तक उपचार और चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी सोमवार सुबह इस महिला ने दम तोड़ दिया।
इधर महिला की मौत के बाद चिकित्सकों ने तत्काल इस महिला के परिजनों की जांच करनी शुरू कर दी है और एक टीम को महिला के घर पर भेजा गया है। जो महिला के अड़ोस-पड़ोस में रहने वाले लोगों की जांच कर रही है और प्रभावितों को टेमीफ्लू दी गई। बारिश के बाद से ही लगातार स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे थे। जिसके बाद से ही चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया था और विभाग ने कार्यवाही करते हुए जिले भर में इस बीमारी को लेकर चिकित्सकों को अलर्ट कर दिया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टांक ने बताया कि बारिश के बाद स्वाईन फ्लू से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। जिले भर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और जांच की जा रही है।