राष्ट्रीय हैण्डीक्राफट एवं वोकेशनल प्रशिक्षण का समापन
उदयपुर। जहां भी स्काउट का नाम आता है, वहां परिचय की आवश्यकता नहीं होती। तुरन्त लगता है कि निस्वार्थ सेवा करने वाला व्यक्ति खडा है। यह जो स्काउटस की यात्रा चली है इतनी लम्बी यात्रा काल में अपने आप को संभाल कर रखना एक संस्थान के लिए बहुत बडी बात है।
ये विचार महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने उदयपुर के निकट स्थित उदयनिवास में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय हैण्डीक्राफट एवं वोकेशनल टेªनिंग कोर्स में बतौर मुख्य अतिथि पद के रूप में समापन समारोह में व्यक्त किये। अध्यक्षता कर रहे आईएएस प्रशिक्षु सुरेश कुमार ओला ने विभिन्न राज्यों से आये स्काउट्स गाइड्स का स्वागत करते हुए कहा कि आप वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोगाम में सम्मिलित हुए हैं। विशिष्टत अतिथि अति. जिला कलक्टर (शहर) ओपी बुनकर ने स्काउट्स-गाइड्स को संबोधित करते हुए कहा कि अलग-अलग राज्य से आप यहां आये हैं। यह राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। अनेकता में एकता हमारे देश की संस्कृति है। रहन-सहन, भाषा, संस्कृति, रंग रूप आदि चाहे अलग-अलग हो, लेकिन राष्ट्र भावना हमें एकरूपता में बांधे रखती है। अतिथियों को कोर्स की संचालिका सहायक निदेशक दी भारत स्काउट गाइड पश्चिम क्षेत्र कुमुद मेहरा ने बुके एवं अन्य राज्यों के स्काउट्स गाइड्स द्वारा स्कार्फ एवं मेवाड़ी पाग पहनाकर स्वागत किया।