उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में लेनदारों की बार-बार उगाही से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले एक युवक के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दुधिया गणेशजी निवासी लोकेन्द्र (27) पुत्र गणेशलाल चौधरी ने अपने घर में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता गणेशलाल पुत्र चतुर्भुज ने रिपोर्ट दी कि दो-तीन युवकों ने उसे दस से तीस प्रतिशत की ऊंची ब्याजदर पर रुपये उधार दे रखे थे। रुपये का चुकारा कर दिया लेकिन ब्याज चढ़ा होने के कारण वे लगातार उससे तकाजा कर रहे थे और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे थे। इसी से परेशान होकर उसने फांसी लगा ली। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर ब्याज खौरो के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया था। इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने पंकज पुत्र भंवरलाल राठौड़ निवासी हरिजन बस्ती अंबामाता को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंकज ने मृतक लोकेन्द्र को उंची ब्याज दर पर 45 हजार रूपए उधार दिए थे और लम्बे समय से परेशान कर रहा था। पुलिस इस आरोप को न्यायालय में पेश कर जेल भेजेगी।