उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर के यूथ सर्विस निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि रोटरी अन्तर्रांष्ट्रीय रोटरी इण्डिया लिट्रेसी मिशन के तहत पूर्ण साक्षरता एवं उत्तम शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु प्रशिक्षित एवं शिक्षा में परिवर्तन करने का माद्दा रखने वाले शिक्षकों के जरिये निचले स्तर पर प्रतिवर्ष एक लाख बच्चों को शिक्षित करेगी।
वे रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित ‘बेसिक एज्यूकेशन लिट्रेसी एण्ड मेम्बरशीप डवलपमेन्ट’ विषयक वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के इस मिशन देश से देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों को जोड़ा जा रहा है ताकि रोटरी भारत में निरक्षरता के बचे हुए प्रतिशत को पूरा किया जा सकें।
वरिष्ठ रोटेरियन हंसराज चौधरी ने कहा कि रोटरी क्लब अपने क्लबों से युवाओं के साथ-साथ मीडिल एज के लोगों को भी जोड़े। सदस्यों की मांग एंव उनकी रूचि के अनुसार कार्यक्रम आयोजित कर सदस्यों की भागीदारी उसमें बढ़ाई जाए। शहर में सेवा कार्यो में अग्रणी सभी सातों रोटरी क्लबों के क्रियाशील सदस्यों को एक साथ लेकर कोर ग्रुप का गठन किया जाना चाहिये ताकि शहर में रोटरी के नाम एक सिग्नेचर प्रोजेक्ट पूरा किया जा सकें।
वरिष्ठ रोटेरियन महादेव दमानी ने कहा कि सदस्यों को जोड़ कर उन्हें बैठकों की नियमित सूचना देकर उन्हें बैठक में आमंत्रित किया जाना चाहिये। जीवन को खुशी से जीने के लिए अपने व्यवहार को खुशमय बनायें रखें। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि रोटरी अन्तर्रांष्ट्रीय वैश्विक स्तर की जनहित की समस्या को हाथ में लेकर उसे पूर्ण किये जाने तक एक निश्चित क्षेत्र पर फोकस करता है। बेसिक एज्यूकेशन के लिए रोटरी फाउण्डेशन फण्ड उपलब्ध करा रहा है ताकि दक्षिणी एश्यिा से निरक्षरता पूर्णतया समाप्त हो जाए। वार्ता को डॉ.आनन्द स्वरूप एंव सहायक प्रांतपाल पी.एल.पुजारी ने भी संबोधित किया।
क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि रविवार 20 सितंबर को रोटरी बजाज भवन में श्रीराम हॅास्पीटल जोधपुर के सहयोग से दोपहर 12 बजे से मोटापा निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। प्रारम्भ में आभा स्वरूप ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अंत में वरिष्ठ संयुक्त सचिव राजेश खमेसरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।