शराब पीने का आदी था
उदयपुर। अपनी मां के साथ अहमदाबाद जाने के लिए निकले एक युवक का शव तीन दिन बाद फतहसागर झील में तैरता हुआ मिला। मृतक अपनी मां के साथ अहमदाबाद काम जाने के लिए निकला था।
पुलिस के अनुसार सुबह फतहसागर झील में एक युवक का शव पानी पर आ गया था। यह देखकर फतहसागर पर आने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाने से जाब्ता गया और गोताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाया। मृतक के पास मिले दस्तावेज में कमलेश माली निवासी गोकुल विलेज लिखा हुआ था। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गोकुल विलेज में सम्पर्क किया तो वहां पर इस तरह का कोई नहीं मिला। बाद में प्रयास करने पर इस युवक की शिनाख्त उसके भाई उमेश ने अपने छोटे भाई कमलेश (35) पुत्र रामचन्द्र माली निवासी श्री गणेशनगर शुभलाभ अपार्टमेंट के पास के रूप में की। पूछताछ में उमेश ने बताया कि कमलेश 14 सितम्बर को अपनी मां के साथ अहमदाबाद में काम करने के लिए निकला था, परन्तु बीच में ही मां को रवाना कर खुद लापता हो गया। इसके बाद से ही परिजन तलाश कर रहे थे। मृतक के भाई ने सुखेर में गुमशुगदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। जांच में सामने आया कि मृतक शराब पीने का आदी था और काम-धंधा नहीं था। इसी कारण इसकी पत्नी भी छ: माह से सिरोही अपने पीहर में रह रही थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।