उदयपुर। वेदान्ता समूह की सीसा-जस्ता एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में सुनील दुग्गएल को नियुक्त किया गया है। श्री दुग्गल ने हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद भार के साथ ही कम्पनी के निदेशक मण्डल में पूर्णकालिक निदेशक का कार्यभार भी 1 अक्टूबर, 2015 से सम्भालेंगे।
हिन्दुस्तान जिंक के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी ग्लोबल जिंक बिज़नेस के प्रेसीडेन्ट नियुक्त किये गये। यह निर्णय आज हन्दुस्तान जिंक के निदेशक मण्डल की बैठक में लिया गया। सुनील दुग्गल को परियोजना प्रबन्धन सचंालन, मैन्यूफैक्चरिंग इण्डस्ट्री, मानव संसाधन एवं सप्लाई चैन जैसे कई क्षे़त्रों में 32 वर्ष का कार्य करने का अनुभव है। सुनील दुग्गल ने सस्टेनेबलिटी एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता की दिषा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा खनन और प्रचालन की नई तकनीकों, मषीनीकरण और स्वचालित प्रचालन गतिविधियों तथा हिन्दुस्तान जिं़क के खनन, प्रचालन एवं रिफाइनरी इकाइयों के विस्तार संबंधी गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सुनील दुग्गल 2010 में हिन्दुस्तान जिं़क में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर नियुक्त हुए थे तथा 2012 में मुख्य प्रचालन अधिकारी बने। सुनील दुग्गल ने वर्ष 2014 में हिन्दुस्तान जिं़क के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार सम्भाला था।
सुनील दुग्गल ने कहा कि ‘मेरा सम्पूर्ण ध्यान अगले चरण के लिए विस्तार एवं विकास तथा भूमिगत खदानों का विस्तार करना तथा खनित धातु का उत्पादन बढ़ाकर 12 लाख टन प्रति वर्ष करने पर रहेगा। वर्तमान कीमतों के परिदृश्यब में उत्पादन में वृद्धि करना एवं लागत को प्रभावषाली बनाये रखना महत्वूपर्ण होगा। सुनील दुग्गल ने कहा कि भारत एक उभरती हुयी अर्थव्यवस्था है तथा भारत के आधारभूत ढांचे और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में वृद्धि के साथ जस्ते की खपत में वृद्धि होने की संभावना है।‘
सुनील दुग्गल इस पद का दायित्व अखिलेश जोशी से संभालेंगे जो हिन्दुस्तान जिंक के पूर्णकालिक निदेषक एवं वेदान्ता समूह की ग्लोबल जिंक बिज़नेस के प्रेसीडेन्ट भी होंगें। हिन्दुस्तान जिंक में अखिलेश जोशी 1976 में सहायक अभियन्ता के रूप में नियुक्त हुए तथा विभिन्न उच्च पदों पर रहते हुए 39 वर्ष की सेवाएं दी हैं। अखिलेष जोषी वर्ष 2008 में हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य प्रचालन अधिकारी बने तथा जनवरी 2012 में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने।