उदयपुर। शहर के सार्वजनिक स्थानों पर 30 महीनों से हरियाली व जैव-विविधता को बढ़ावा देने हेतु कार्यरत युवा संगठन पुकार द्वारा अपना 90 वां रविवार टेकरी क्षेत्र स्थित आनंद विहार पार्क मे पौधारोपण तथा रखरखाव करके मनाया गया।
पुकार संगठन के युवा संस्थापक भुवनेश ओझा के अनुसार शहर के विभिन्न विद्यालयो व कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा शहर को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से पुकार संगठन की शुरुआत की गई जिसके तहत सभी सदस्य हर रविवार 2 घंटे मिलकर यह कार्य कर रहे है। संगठन से जुड़े सदस्य ऋषभ यादव ने बताया कि आनंद विहार पार्क मे पुकार द्वारा पीपल, आम, जामुन, अर्जुन, गूलर इत्यादि 20 पौधे लगाए व पूर्व मे लगाए गए पौधो का रख-रखाव किया गया।
90वें रविवार को सफल बनाने के लिए कॉलोनीवासियो की मदद से संगठन के अजय सिंह, हर्षवर्धन, प्रवीण, पुष्कर, मोनिका, पलक, सुरेश व विकास जैन ने हर्षोल्लास के साथ कार्य किया।