उदयपुर। ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएसन (आईबा) का तीसरे राष्ट्रीय कॉम्पीटिशन ’आईबा इंडिया अवार्ड’ हेयर एवं ब्यूटी के क्षेत्र में महाकुम्भ कहे जाने वाले इस कम्पीटिशन मे 12 कैटेगरी में 200 प्रतिभागियों के साथ 100 से अधिक इन्टरनेशनल हेयर व ब्यूटी आर्टिस्टों की उपस्थिति में 21-22 सितम्बर को अहमदाबाद में होगा।
देश का सबसे बडा हेयर व ब्यूटी कम्पीटिशन होगा। इसमें गुजरात की चीफ मीनिस्टर आनन्दीबेन पटेल, हेयर एण्ड ब्यूटी उद्योगपति वन्दना लुथरा, अहमद हबीब, आशा हरिहरन, लता कन्चनदानी, हरिश भाटीया, उदय टके, श्याम भाटीया, तनविर मोहम्मद, मधुमिता सेकिया, अमोद दोशी, अनुराग जेशवाल, अभय प्याजा, अर्पणा बेन दवे, गुरप्रित सिंबल, बीझु नायर, रेखा चौधरी, उर्वशी दवे, वेशाली शाह, शीवानी शर्मा, पायल सिंह, मीरा मेवावाला, परमजीत सोही उपस्थित होंगे।
एचबीओ के संरक्षक अशोक पालीवाल के अनुसार राजस्थान से 30 प्रतिभागी इस कम्पीटिशन मे हिस्सा लेगे। उदयपुर शहर से मंजु शर्मा, प्रेमलाता माली, कुशाला माली, राजेन्द्र सेन, रमेश सेन, जितेन्द्र, उमेश, हेमेन्द्र, दिव्या सेन, चार्मी सेन, तरीशी सेन, मुकेश सेन, राकेश, अविनाश, साजिद, विजय, कमलेश, रमेश हिस्सा लेगे। इन प्रतिभागियों की तैयारी के लिए आईबा के नेशनल ट्रेनर पुष्कर सेन, स्वेताशा पालीवाल, कमलेश सेन व अनिल सेन एक महीने से प्रशिक्षण दे रहे है। और हर साल की तरह इस बार भी उदयपुर शहर का नाम इंडिया में रोशन करने की उम्मीद है।