उदयपुर। उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के मादडी उद्योग क्षे़त्र स्थित चेम्बर भवन में हॉल का उद्घाटन मुख्य आयकर आयुक्त बीपी जैन एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के ग्लोबल जिंक बिजनेस के अध्यक्ष अखिलेश जोशी ने किया।
यूसीसीआई अध्यक्ष ने बताया कि कॉन्फ्रेन्सिग के लिए ऑडियो-विजुअल सम्बन्धी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पायरोटेक हॉल का निर्माण यूसीसीआई में राष्ट्रीजय एवं अंतर्राष्ट्री्य स्तर की कॉन्फ्रेन्स, सेमिनार एवं कार्यशालाएं करने के उद्देश्य से किया गया।
पायरोटेक यूनिट 2 के प्रबंध निदेशक पीएस तलेसरा ने हॉल की विशेषताओं की तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि पायरोटेक हॉल में 4 बड़े आकार के एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन रूफ हैंगिंग पर इस तरह स्थापित किए गए हैं कि हॉल में किसी भी स्थान पर बैठने वाले दर्शक को किसी भी कोण से देखने पर एक जैसी पिक्चर इमेज दिखाई देगी।
मुख्य आयकर आयुक्त बीपी जैन ने चेम्बर भवन में स्थापित इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं तथा यूसीसीआई द्वारा दक्षिण राजस्थान के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने हेतु संचालित गतिविधियों की सराहना की। हिन्दुस्तान जिंक ग्लोनबल बिजनेस के अध्यिक्ष श्री जोशी ने पायरोटेक ग्रुप को उद्योग एवं व्यवसाय जगत के लाभार्थ उक्त हॉल का निर्माण करवाये जाने हेतु आर्थिक एवं तकनिकी योगदान के लिये आभार व्यउक्ति किया।