बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाली 20 शिक्षिकाओं का सम्मान
उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के हेड (कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन) पवन कौशिक ने कहा कि नकारात्मक विचारों को छोडक़र सकारात्मकता की ओर चलते हुए महिला के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाए बिना उसका सम्मान हो, यह ध्यािन रखना चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर हिन्दुस्तान जिंक ने खुशी अभियान की शुरूआत की।
वे आज रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा राजस्थान महिला विद्यालय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाली महिला शिक्षिका सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जिंक ने खुशी अभियान के तहत 3055 आंगनवाडिय़ों को गोद लेकर 90 हजार बच्चों तक पंहुचा जाएगा। जिसमें 50 प्रतिशत बालिकाएं है। जिंक ने 170 सरकारी विद्यालयों को गोद लेकर वहंा शौचालयों का निर्माण करा दिया है। उन्होंने बताया कि 3 हजार में से 1 हजार आंगनवाड़ी में शौचालयों में निर्माण जारी है।
अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) भरत मेहता ने कहा कि वर्तमान में बालिकाओं की स्थिति सोचनीय व शोचनीय है। बालिकाओं की स्थिति में सुधार के लिए राज्य सरकार राज्य के 4998 सरकारी स्कूलों को क्रमोन्नत कर आदर्श विद्यालय बना दिया है। इस वर्ष सरकारी विद्यालयों में 27 से 30 बालक-बालिकाओं ने प्रवेश लिया है। जिले में अभी तक 9 से 10 प्रतिशत बालिकाएं स्कूलों से जुड़ नहीं पायी है।
ये शिक्षिकाएं सम्मानित : ज्योति शर्मा, अंजना लावटी, सत्ववती आचार्य, मधु शर्मा, विद्या जैन, मंजू व्यास, फौजिया आलम, विजयलक्ष्मी जैन, डॉ. अंजू कोठारी, शकुन्तला राठौड़,सुशीला कटारा, ममता मेरावादिया, रेणु मेहता, सुनीता शर्मा, सरोज सिंघवी, विजया नागदा, कंचन शर्मा सहित 20 महिला शिक्षिकाओं को अतिथियों ने उपरना एवं शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
विशिष्ट् अतिथि प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी ने कहा कि उदयपुर में शहर में साक्षरता का प्रतिशत 91 है लेकिन इसे अब तक 100 प्रतिशत करना होगा। अगले वर्ष सभी रोटरी क्लब मिलकर सामूहिक रूप से शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करेंगे।
क्लब अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा के सखी अभियान के तहत काम करने वाली महिलाओं से रोटरी क्लाब मेवाड़ की ओर से 500 केंडल लेने की घोषणा की ताकि महिलाओं में आत्मसंबल बना रहे। समारोह में व्यावसायिक सेवा निदेशक पवन कोठारी ने क्लब की गतिविधियों एवं अब तक किये गये सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। संचालन डॉ. लोकेश जैन ने किया। सचिव आशीष हरकावत ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो. बीपी भटनागर, राजस्थान महिला विद्यालय क प्राचार्या नलिनी जोशी भी मौजूद थे।