विश्व में पिछले 5 वर्षो में बढ़े 27 प्रतिशत मोटापा रोगी
उदयपुर। विश्व में डायबिटीज के रोगी जिस प्रकार बढ़ रहे है उसमें मुख्य योगदान मोटापा का भी है ओर पिछले 5 वर्षो में विश्व में करीब 27 प्रतिशत मोटापा रोगी बढ़े है। यदि यह बीमारी इस प्रकार बढ़ती रही तो डायबिटीज के बाद मोटापा शीघ्र ही दूसरी महामारी के रूप में ऊभर कर सामने आएगी।
यह कहना था श्रीराम हॉस्पीटल जोधुपर के बेरियाट्रिक सर्जन डॉ. दिवाकर बसंल का। जो आज रोटरी क्लब उदयपुर के सहयेाग से मोटापा रोग निवारण पर रोटरी बजाज भवन में आयोजित कए दिवसीय शिविर में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। शिविर में 78 मोटापा रोगियोंं की जांच कर उन्हें उपचार की उचित सलाह दी गई।
डॉ. बंसल ने बताया कि उचित खानपान के अभाव में तेल,घी, चिकनाई,फास्ट फूड खाने, कम्प्यूटर पर बैठ कर खेल खेलने, शारीरिक व्यायाम बच्चों में कमी के चलते बच्चों में मोटापा रोग बढ़ता जा रहा है जो चितांजनक है। विश्व में बच्चों में मोटापा के 14 प्रतिशत तथा 18 प्रतिशत और बड़ों में 28 प्रतिशत रोगी भारत में बढ़े।
श्रीराम हॉस्पीटल के डॉ. सुनील चाण्डक ने बताया कि मोटापा निवारण के लिए दूरबीन से बेरियाट्रिक सर्जरी होने लगी है जिससे मोटापा को काफी हद तक कम किया सकता है। इस सर्जरी में रोगी की जल्दी रिकवरी होती है। 3डी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से मरीज में सुरक्षा की संभावना बढ़ जाती है। सर्जरी को लेकर अब भी जनता में जागरूकता की कमी देखने को मिल रही है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2015 तक भारत में 70 प्रतिशत रोगी मधुमेह होने की चेतावनी दी है। भारत में स्वास्थ्य सुविधाओंकी कमी देखने को मिल रही है। मधुमेह का प्रोपर डायग्नोसिस नहीं होने से मधुमेह रोग में वृद्धि हो रही है। मीठा खाने से मधुमेह रोग नहीं होता है जबकि कार्बोहाईड्रेड, तेल,घी, अधिक खाना खाने से मधुमेह होता है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत,सचिव सुभाष सिंघवी,सहायक प्रांतपाल पी.एल.पुजारी, रोटरी सर्विस ट्रस्ट चेयरमेन सुरेश सिसोदिया एवं नि:संतानता रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन गालवा ने भी अपने विचार रखें।