खान सचिव सहित तीन को तीन दिन का रिमांड
उदयपुर। खान विभाग में प्रदेश के सबसे बड़े घूसकांड के आठ में से तीन आरोपियों को आज न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जबकि विभाग के खान सचिव अशोक सिंघवी सहित पांच को कॉल रिकॉर्डिंग में सामने आए कुछ नामों पर पूछताछ के लिए तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को एसीबी की बड़ी कार्रवाई में खान सचिव अशोक सिंघवी, अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत, भीलवाड़ा में कार्यरत वरिष्ठ माइनिंग इंजीनियर पीआर आमेटा, लायंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल श्याम एस सिंघवी, सिंघवी के विश्वासपात्र संजय सेठी को गिरफ्तार किया था। रिश्वत का लेनदेन चित्तौड़गढ़ स्थित सावा के शेर खान ने किया था। पुलिस ने शेरखान सहित उसके सहयोगी रशीद एवं पैसे लेकर आने वाले धीरेन्द्र उर्फ चिंटू को भी बाद में गिरफ्तार किया था।
आरोपियों को ब्यूरो के अधिकारियों ने भ्रष्टारचार संबंधी मामलात की विशेष अदालत में पेश कर पांच दिन का रिमांड लिया था। सोमवार को रिमांड अवधि समाप्त होने पर सुबह ब्यूरो के एसपी रणधीरसिंह के नेतृत्व में भारी जाब्ता यहां सभी को लेकर पहुंचा। पहले खान विभाग के पिछवाड़े स्थित एसीबी के कार्यालय ले गए जहां कागजी कार्रवाई की गई। ब्यूरो के अधिकारियों एवं लोक अभियोजक ने श्याम एस सिंघवी, खदान मालिक शेर खान, धीरेन्द्र उर्फ चिंटू से पूछताछ पूरी होने की बात कहते हुए जेल भेजने की सिफारिश की वहीं शेष पांचों से पूछताछ के लिए रिमांड मांगा। न्यायालय ने तीन दिन का रिमांड दिया।