करोड़ों की सम्पति का होगा खुलासा
उदयपुर। खान विभाग के महाघूस कांड में निलम्बित खान सचिव अशोक सिंघवी की कॉल डिटेल में आरके ग्रुप के निदेशकों और सीए का नाम आने के बाद आयकर विभाग ने प्रदेश के सबसे बड़े और नामचीन मार्बल व्यवसायी आरके ग्रुप के प्रदेश भर के दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग ने कार्यवाही शुरू की। इसमें करोड़ों की अघोषित आय और सम्पति मिलने का अनुमान आंका जा रहा है। उदयपुर में भी चार स्थानों पर एक साथ कार्यवाही हुई है।
सूत्रों के अनुसार हाल ही में खान सचिव अशोक सिंघवी को खानों के महाघूस कांड में एसीबी की टीम ने पकड़ा था। इसके बाद एसीबी के अधिकारियों ने सिंघवी की कॉल डिटेल को खंगाला तो उसमें मार्बल किंग आरके ग्रुप के निदेशकों और आरके ग्रुप के सीए की भी कॉल डिटेल मिली है। एसीबी के अधिकारियों ने इस बारे में राज्य सरकार के साथ-साथ आयकर विभाग के अधिकारियों को बताया। इसके बाद आयकर विभाग के कमिश्रर के नेतृत्व में बुधवार को प्रदेश भर के आयकर अधिकारियों और कर्मचारियों की दो दर्जन से अधिक टीमों ने प्रदेश में आरके ग्रुप में एक साथ सर्वे कार्यवाही शुरू की। अलसुबह शुरू हुई कार्यवाही में विभाग के अधिकारियों ठिकानों और आरके समूह के निदेशकों के अजमेर स्थित निवास पर इस कार्यवाही में विभागीय अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच करनी शुरू की। जिसमें विभाग के अधिकारियों केा काफी दस्तावेज मिले है। उदयपुर में भी फतहपुरा स्थित आरके हाउस और वंडर हाउस में भी कार्यवाही की जा रही है।
आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार विभाग की तरफ से बुधवार सुबह आरके मार्बल्स के जिन 29 ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, इसमें जयपुर में पांच ठिकानों, किशनगढ़ में 10, उदयपुर में पांच, राजसमंद में 1, दिल्ली, आंध्र प्रदेश तक कार्रवाई की गई है। जयपुर में ई-10 गोखले, मार्ग, गंगवाल मार्ग, लाल कोठी आदि ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। कई ठिकानों पर अनियमितताओं आदि से जुड़े दस्तावेज मिले है। आरके मार्बल के मालिक सहित चार्टर्ड अकाउंटेंट और अधिकारियों के घर पर भी छापे मारे गए हैं। जिन ठिकानों पर यह कार्यवाही की जा रही है, वहां किसी को आने और जाने से रोक दिया गया है। आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह छापामार कार्यवाही अभी दो दिन और चलने वाली है जिसमें करोड़ों का खुलासा होगा।