उदयपुर। डबोक थाना क्षेत्र स्थित फर्जी चिकित्सक के क्लिनिक पर चिकित्साधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने छापामार कार्यवाही कर चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के डबोक कस्बे में बिना डिग्री युवक क्लिनिक चला रहा था। जानकारी पर डबोक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रभारी डॉ. शीला माथुर, औषधि नियंत्रक ललित आजरिया, औषधी नियंत्रक विशाल कुमार जैन, मावली ब्लॉक सीएमएचओ बीएल भट्ट, सालेरा कलां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. प्रवीण जैन, तहसीलदार राजेन्द्र भारद्वाज और पटवारी विक्रमसिंह ने एक साथ छापा मारा। छापामार कार्यवाही में टीम ने इस फर्जी चिकित्सक राजेश शर्मा से दस्तावेज मांगे तो इसके पास दस्तावेज नहीं मिले। क्लिनिक से दवाईयां जब्त कर इसके खिलाफ थाने में बिना डिग्री के क्लिनिक चलाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।