स्मार्ट सिटी के कार्यक्रम में नहीं आए पार्षद
उदयपुर। स्मार्ट सिटी को लेकर नगर निगम की ओर से शनिवार को भण्डारी दर्शक मण्डप में हुए कार्यक्रम में कटारिया की मौजूदगी में भी करीब 150 से 200 सीटें खाली रही। यही नहीं 55 पार्षदों में से करीब 15 पार्षद ही पहुंचे। राजनीतिक पंडित इसे पार्षदों द्वारा महापौर का विरोध बता रहे हैं तो कुछ महापौर के कड़क रवैये से परेशान होकर कटारिया की मौजूदगी में भी कार्यक्रम में नहीं आकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की संभावना व्यकक्तौ कर रहे हैं।
निगम की ओर से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए शनिवार को भण्डारी दर्शक मण्डप में पार्षदों का कार्यक्रम हुआ। पत्रकारों से बात करने के बाद शहर विधायक और गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया और महापौर चन्द्रसिंह कोठारी निगम के पार्षदों को स्मार्ट सिटी के कार्यक्रम को लेकर सम्बोधित करने वाले थे। तय समय पर मंत्री कटारिया और महापौर दोनों पहुंच गए। काफी देर इंतजार के बाद भी मात्र 15 पार्षद ही पहुंचे। कार्यक्रम के लिए लगाई गई करीब 200 में से 150 कुर्सियां खाली पड़ी रही थी।
पार्षदों का कहना है कि जब निगम के अधिकारी, महापौर हम पार्षदों की बात नहीं सुनते है तो ऐसे में जाकर करें भी क्या । पार्षदों ने इसी वजह से गृहमंत्री कटारिया की मौजूदगी के बावजूद कार्यक्रम का बायकॉट किया।