दंपती और एक युवक गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की हाथीपोल थाना पुलिस ने एक एनजीओ को सरकार से लाखों का फंड दिलाने के नाम हजारों रूपए ऐंठने और फर्जी चैक देने में एक दंपती और युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मिशन कम्पादउण्डद निवासी जैस्मिन पत्नी राकेश जॉन ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर आधुनिक महिला संस्थान चलाती है। कुछ दिनों पूर्व एक समाचार पत्र में उसने एक विज्ञप्ति देखी थी जिसमें बताया कि जिन एनजीओ को राशि आंवटित होती है और काम नहीं होने पर लैप्स होने वाली राशि को वे किसी अन्य एनजीओ को दिला सकते है। इस पर विज्ञप्ति में दिए गए एक नम्बर फोन पर किया। फोन उठाने वाले ने अपना नाम कोटा निवासी अंकित सुमन होना बताया। इस व्यक्ति ने 26 लाख रूपए एनजीओं को दिलाने का झांसा दिया। इसके एवज में पैसे मांगे तो उसने आरोपी के बताएं खाते में अलग-अलग कर 55 हजार रूपए नकद जमा करवा दिए। इसके बाद बार-बार फोन करने पर कभी फोन अंजना देवी शर्मा, कभी नरेश कुमार, धरतीसिंह और कालूराम धाकड़ उठाते। उसने सभी के बताएं अलग-अलग खाते में हजारों रूपए जमा करवाए। इस तरह से उसने करीब 90 हजार रूपए इन लोगों के खाते में जमा करवा दिए। काफी प्रयास के बाद उनके पास 26-26 लाख रूपए के दो चैक आए। जिन्हें बैंक में पेश किए तो दोनों ही अनादरित हो गए। मामला दर्ज होने के बार पुलिस ने जांच करते हुए इस मामले में आरोपी अंकित पुत्र रामविलास सुमन, इसकी पत्नी अंजना सुमन निवासी खानपुर झालावाड़ और नरेश पुत्र महावीर प्रसाद शर्मा निवासी छिनोड़ किशनगंज बारां को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अंकित सुमन पहले एक एनजीओं में काम करता था और बाद में स्वयं का एक एनजीओं लगाया था। जिस कारण से उसे एनजीओं के फंड के बारे में पूरा पता था। आरोपी ने पीडि़ता को एक चैक तो अपनी पत्नी के खाते का दिया और एक चैक नरेश शर्मा के खाते का दिया। जिसमें दोनों में पर्याप्त राशी नहीं थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।