उदयपुर। अखिल भारतीय श्री सुप्रकाश ज्योति मंच द्वारा राष्ट्रसंत गणिनी आर्यिका सुप्रकाशमति माताजी के 50 स्वर्णिम अवतरण दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय समारोह 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक निकटवर्ती गांव सेमारी के कुडंलगढ़ में भव्य रूप में आयोजित होंगे।
मंच के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि यह समारोह गुरू मां की जन्म स्थली पर ही आयोजित होगा। समारोह की भव्य तैयारियंा चल रही है। इस छोटे से गांव में देश भर से श्रद्धालुओं के आने का तांता लग गया है। सम्पूर्ण गांव को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। इस अवसर पर स्वर्णिम अवतरण ज्योति महोत्सव एंव जैन गौरव सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें तपस्वी सोहनलाल मालवी,समाजसेवी शान्तिलाल वेलावत,दिनेश खोड़नियंा,शान्तिलाल नागदा,श्रीमती शान्ता जैन, जैन गौरव श्रीमती अर्चना जैन, टीवी एंकर गरिमा जैन,लक्ष्मीलाल पंचोली को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कुंडलगढ़ में समाज द्वारा निर्मित कराये गये विशेष स्तम्भ का लोकार्पण 2 अक्टूूबर को होगा। इस अवसर पर समाज के जरूरतमंद एवं निर्धन लोगों को विशेष सहायता प्रदान की जाएगी। 30 को निकाली जाने वाली शोभायात्रा में सबसे आगे सुप्रकाश ज्योति बाल बैण्ड द्वारा अपनी मधुर स्वर लहरियां बिखेरते हुए चलेगा। तत्पश्चात 108 जोड़ो द्वारा गुरू मां का पाद प्रक्षालन किया जाएगा। गोदावत ने बताया कि गुरू मंा संस्कारों पर विशेष जोर रहा है। गुरू मां अभिमान संस्कार यात्रा का संचालन किया जा रहा है और अब तक 34 वर्षो में 51 हजार किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए इसका पड़ाव जुलाई माह में चातुर्मास के रूप में कुंडलगढ़ में हुआ।
कुंडलगड़ में आयोजित धर्मसभा में सुप्रकाशमति माताजी ने कहा कि तुम्हारेंपास क्या है यह महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन तुम्हारा लक्ष्य क्या है यह बहुत महत्वपूर्ण है। बिना लक्ष्य के जीवन अधूरा रहता है।