मुम्बई से गिरफ्तार किया
उदयपुर। शहर की सूरजपोल थाना पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर 20 लाख रूपए ठगने के मामले में युवक को मुम्बई से गिरफ्तार किया। आरोपी ने उदयपुर के एक व्यक्ति को धोखा देखकर पैसे हड़पे थे।
पुलिस के अनुसार शिवकुमार पुत्र जगत नारायण खन्ना निवासी सेक्टर 14 ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री के 12वीं पास करने के बाद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना था। मुम्बई में जाने के दौरान स्नेहल पंवार मिला। उसने मुम्बई के कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देते हुए कहा कि उसने कई लोगों का एडमिशन करवाया है। स्नेहल पंवार एक कॉलेज में लेकर गया, जहां कुछ लोगों से बात करवाई। बातचीत में इन लोगों ने अपने आप को इस मेडिकल कॉलेज प्रबंधन बताकर एडमिशन आसानी से करवाने का झांसा दिया था। स्नेहल ने मुम्बई में ही उसे एक अन्य युवक सोहन सेठी से मिलाया। दोनों एडमिशन के एवज में 20 लाख रूपए मांगे। सौदा तय होने पर उसने मुम्बई में ही अपने एक परिचित पंकज जारोली की दुकान पर 1 लाख रूपए दिए थे। शेष पैसे उदयपुर में देना तय किया था। उदयपुर में आने के कुछ दिनों बाद उसके पास एक फोन आया और फोन करने वाले ने अपने आप को देवेन्द्र उर्फ राजू बताया और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए 19 लाख रूपए की मांग की। पीडि़त इस युवक से मिला और इस युवक ने फोन पर स्नेहल पंवार से बात करवाई। इस पर उसने परिचित कैलाश हिंगड़ की दुकान पर राजू उर्फ देवेन्द्र कुमार को 19 लाख रूपए नकद दिए। पैसे देने के बाद आरोपी आनाकानी करने लगे थे। वह कई बार मुम्बई भी गया और इन लोगों के एक परिचित शिवजी मोटे के घर पर गया। शिवजी मोटे ने एक-दो बार स्नेहल पंवार और सोहन सेठी को बुलाया तो दोनों ने शीघ्र ही एडमिशन करवाने का झांसा दिया। इसके के बाद भी एडमिशन नहीं होने पर उसने सूरजपोल थाने में मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच करते हुए इस मामले में स्नेहल पुत्र शमाजी पंवार निवासी महाराष्ट्र को उसके घर से पुलिस गिरफ्तार कर उदयपुर लेकर आई।