उदयपुर। नगर निगम, आयुर्वेद विभाग एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में 1 सितम्बर से चल रहे ‘योग आरोग्यम् शिविर’ के तहत बड़ी संख्या में शहरवासी और योगप्रेमी उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर स्वस्थ जीवन की सौगात प्राप्त कर रहे हैं।
शिविर संयोजक चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया शहर के विभिन्न सामुदायिक भवन एवं संस्थानों, औषधालयों में शिविरों का आयोजन प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 7 बजे किया जा रहा है। शिविरों में शहरभर से 500 से अधिक लोगों ने हिस्सा ले रहे हैं। इन शिविरों में योग प्रशिक्षकों द्वारा शहर में अलग-अलग स्थानों पर शिविरों का संचालन करते हुए उपस्थित शहरवासियों को यौगिक क्रियाओं की जानकारी दी जा रही है। संभागियों ने शिविरों के प्रति अपना खासा उत्साह दिखाते हुए इसे नियमित रखने का आह्वान किया है। डॉ. औदिच्य ने बताया कि अपनी दीनचर्या, ऋतुचर्या का पालन कर मौसमी बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा है कि लगने वाले निशुल्क शिविर में योगाभ्यास के लिए अपने साथ दरी आवश्यक रूप से लायें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को फतहसागर की पाल पर 5.30 से 7 बजे तक यह शिविर वर्ष भर आयोजित किया जायेगा साथ ही आने वाले समय में शहर के 50 से अधिक स्थानों पर यह शिविर होगा।