छात्राओं ने जाने स्मार्ट सिटी के टिप्स
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक कन्या महाविद्यालय की ओर से सोमवार को महाविद्यालय की छात्राओं को उदयपुर शहर का नाम स्मार्ट सिटी में आने पर इसके अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों पर विचार विमर्श किया गया।
प्राचार्य डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव ने बताया कि शहर को साफ, सुव्यवस्थित तथा कार्य श्रम, शहर केा सभ्यता व सांझा सम्पत्ति का लाभ सभी तक पहुंचाने का जरिया माना जाये। एक ऐसी जगह जहां नागरिक अपनी मर्जी के मुताबिक फैसले ले सके। स्वच्छ, सुरक्षित और उत्पादक शहर, बाउण्डीवाल, पर्यटन, ठोस कचरा निस्तारण, विरासत संरक्षण, उर्जा के क्षेत्र में आत्म निर्भर रहना होगा। इस अवसर पर रेखा कुमावत, भव्या हिंगड, अलका श्रीवास्तव, जगदीश सालवी, मान सिंह चुण्डावत सहित छात्राए उपस्थित थी।