उदयपुर। लीजेंड्री राइडर्स ऑफ सीनिक मेवाड़ (एलआरएसएम 6001) क्लब एवं सौहाद्र्र चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को उदयपुर से सिरोही जिले के कोरटा रवाना हुई रैली करीब 370 किलोमीटर का सफर तय कर रविवार देर रात उदयपुर पहुंची।
सिरोही जिले के कोरटा गांव की आबादी करीब 4000 व्यक्ति है। इस गांव में ‘बेटी है तो कल है, बेटी समाज की धरोहर है’ का संदेश लेकर पहुंचे क्लब के बाइकर्स ने गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में गांव के सरपंच समृद्धराम एवं समाजसेवी निर्भय सिंह कोरटा के सानिध्य में ग्रामीणों को बेटी को बचाने एवं आगे बढ़ाने का संदेश दिया। क्लब अध्यक्ष अनुविक्रम सिंह करजाली ने बताया कि क्लब के बाइकर्स ने रॉयल इनफील्ड बुलेट एवं हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल, अमेरिकन बाईक इंडियन चीफ विंटेज आदि मोटरसाइकिलों पर दुर्गम रास्तों पर सफर करते हुए जगह-जगह ग्रामीणों को भी उपरोक्त संदेश दिया एवं पर्चे बांटे। क्लब के संयुक्त सचिव जीनू सेमुअल ने बताया कि क्लब इससे पूर्व चित्तौडग़ढ़ एवं रणकपुर तक रैली आयोजित कर चुका है। रैली से प्राप्त मद को जरूरतमंदों में वितरित किया जाएगा।