घुटने के दर्द, साईटिका आदि में कारगर
उदयपुर। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में प्रत्येक बुधवार को लगने वाले शिविरों की श्रृंखला में योग शिविर एवं सायंकाल को आयोजित फिजियोथेरेपी के प्रति लोगों का भारी रूझान है।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि अलसुबह 5.15 बजे से औषधालय में भारी मात्रा में योग का अभ्यास करने महिलाओं व पुरुष की रूचि बढ़ी है। साथ ही आयुर्वेद एवं फिजियोथेरेपी के प्रति रूझान इसी बात से लगाया जा सकता है कि सांय 3.45 से 5.30 तक लगने वाले फिजियोथेरेपी शिविर में 30 से ज्यादा रोगी स्पोंडीलाइटिस, कमर दर्द, घुटने के दर्द, साईटिका एवं फोरजन सोल्डर आदि रोगो का इलाज कराया। फिजियोथेरेपी के डॉ. कल्पेश पूर्बिया, डॉ. गजेन्द्र कुमार सालवी सेवाएं दी। औषधालय में रोजाना सांय 3.45 से 5.30 बजे तक किया जाएगा।