एमबीए में पंकज मिस्टर, शालिनी मिस फ्रेशर
एमएचआरएम में दिलीप सिंह मिस्टर, रक्षिता मिस फ्रेशर
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक प्रबंध अध्ययन संस्थान के छात्र छात्राओं की ओर से गुरूवार को सांस्कृतिक समारोह एवं रिफ्रेशर पार्टी का आयोजन रानी रोड़ स्थित रोटरी बजाज भवन में किया गया।
निदेशक प्रो. एनएस राव ने बताया कि मुख्य अतिथि कुलप्रति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, विशिष्ठ अतिथि उद्योगपति एमएस राव तथा जेके सिमेंट के सीनियर एचआर मैनेजर आरपी सिंह, निर्मल कुणावत सीए ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपने अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर किसी न किसी तरह की प्रतिभा छुपी रहती है।
जमकर थिरके छात्र-छात्राए : प्रो. एनएस राव ने बताया कि समारोह में केसरिया बालम पधारो म्हारे देश, म्हारी गुमर छे, मोर नाचे रे, पंजाबी भांगड़ा, गुजराती गरबा, एकल गान, समूह नृत्य एवं राजस्थानी रिमिक्स पर छात्र छात्राएं खूब थिरके। संचालन डॉ. हीना खान ने किया तथा धन्यवाद भरत सुखवाल ने दिया।
ये बने मिस्टर एवं मिस फ्रेशर:- डॉ. नीरू राठौड़ ने बताया कि समारोह में एमबीए में पंकज मिस्टर एवं शालिनी मिस फ्रेशर तथा एमएचआरएम में दिलीप सिंह मिस्टर व रकक्षिता मिश फ्रेशर चुनी गई। मिस्टर फेयरवेल पवन प्रजापत और मिस फेरवेल लक्षिता एवं मिस्टर फेरवेल राकेश चुने गये।