बैग में मिले बिस्किट और कपड़े
उदयपुर। शहर के उदियापोल स्थित रोडवेज बस स्टेण्ड पर गुरूवार सुबह एक लावारिस बैग मिलने पर हडक़ंप मच गया। विस्फोटक होने की सूचना पर डॉग स्क्वायड टीम और सूरजपोल थाने का जाब्ता पहुंचा। बाद में जांच में इस बैग में से कुछ बिस्किट और कपड़े मिले थे।
सूत्रों के अनुसार सुबह रोड़वेज बस स्टेण्ड पर पिलर से सटा एक बैग पड़ा था। काफी देर से बैग को लावारिस देख लोगों में दहशत फैल गई। रोडवेज प्रशासन को सूचना दी। विस्फोटक की आशंका पर पुलिस को अवगत करवाया गया जिस पर मौके पर थाने से जाब्ता पहुंचा। पुलिस ने इस बारे में खुफिया विभाग की बम निरोधक दस्ते को बताया, जिस पर उपनिरीक्षक सूर्यवीरसिंह के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड टीम मौके पर आई।
डॉग स्क्वायड टीम द्वारा लाए गए प्रशिक्षित श्वान ने इस बैग को सूंघा और कुछ ही देर में विस्फोटक नहीं होने का संकेत दिया। इसके बाद सावधानी से इसे खोला गया और तलाशा तो अंदर कुछ बिस्किट और कपड़े रखे हुए थे। हालांकि विस्फोटक नहीं मिलने पर सभी ने चैन की सांस ली और बाद में इस बैग को पुलिस ने जब्त कर लिया।