उदयपुर। शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक दम्पति सहित चार लोगों के खिलाफ गाड़ी खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मोहम्मद शाकिर पुत्र मोहम्मद युसुफ निवासी जाटवाड़ी ने मनीषा पत्नी गोपाल जोशी निवासी नाड़ाखाड़ा इसके पति गोपाल जोशी, मुश्ताक उर्फ गड्डू निवासी चमनपुरा, नाथूलाल पुत्र अमरा गायरी निवासी सागवाड़ा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दर्ज प्रकरण में बताया कि गोपाल जोशी ने उससे टवेरा गाड़ी खरीदी थी। इसके एवज में पांच लाख रूपए के चैक दिए थे। चैक बाउंस होने पर उसने गोपाल से सम्पर्क किया तो गोपाल ने पुन: गाड़ी लाकर खड़ी कर दी। बाद में उसे पता चला कि इस गाड़ी को नाथूलाल के नाम पर ट्रांसफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।