उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक कंपनी के खिलाफ काम करवाकर लाखों रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार जीनियस वॉटर टेंक प्राईवेट लिमिटेड शोभागपुरा के प्रेमशंकर डांगी ने वॉटरमेट टेक्नोरलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक एनके मेहता और सहनिदेशक मोहित मेहता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। प्रकरण में बताया कि प्राथीं की कंपनी स्विमिंग पुल बनाने, वाटॅर टेंक बनाने, प्लान्टेशन सहित कई काम करती है। आरोपी कंपनी ने उसे अपने कई प्रोजेक्ट पर काम करने का कांट्रेक्ट दिया था। जिसमें पीडि़त से 1 लाख 62 हजार 927 रूपए धरोहर राशि के रूप में लिए थे। उसने पैसे जमा करवाए और बाद में उसने अलग-अलग समय में करीब 40 लाख 42 हजार 510 रूपए का काम किया। इसके एवज में आरोपी ने कुछ पैसे दिए और लम्बे समय से 8 लाख 96 हजार 903 रूपए और धरोहर राशी मिलाकर 10 लाख 60 हजार 296 रूपए नहीं दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।