रोटरी क्लब उदयपुर व आरएनटी मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर एवं आरएनटी मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 15 अगस्त 2016 तक एमबी हॉस्पिटल परिसर को तम्बाकू मुक्त करने के उद्देश्य से शनिवार को नशामुक्ति रैली निकाली गई।
जनता को जागरूक करने के उददेश्य से रैली में गत दो माह के दौरान हॉस्पीटल परिसर में आये तिमारदारों से एकत्रित किये गये गुटखा, बीड़ी एवं सिगरेट के लगभग साढ़े तीन क्विंटल तम्बाकू युक्त उत्पादों को दो वाहन में रखकर शहर में घुमाया गया। रैली को जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि रैली में हॉस्पिटल के प्राचार्य डीपी सिंह, अधीक्षक डॉ. तरूण गुप्ता, डॉ.शलभ शर्मा डॉ. अजीत जैन, पन्नाधाय जानाना चिकित्सालय एवं टी.बी.हॉस्पीटल के अधीक्षक,मेडिकल स्टॉफ, नर्सिंग स्टाफ,नर्सिंग स्टुडेंट, मेडिकल स्टूडेन्ट, सहित विभिन्न विभागों के फेकल्टी मेम्बर्स, सहित करीब 350 जनों ने शिरकत की। रैली में प्रतिभागी ‘जन-जन ने यह ठाना है, हॉस्पिटल तम्बाकूमुक्त बनाना है,’ ‘धूम्रपान जो करता है, बुरी मौत मरता है,’, ‘गुटखा, बीड़ी, जर्दा जो खाये वो हो जाए बर्बाद,’, तम्बाकू को जिसने गले लगाया, मौत को उसने बुलाया, आदि नारे लिखी तख्तियां लिए चल रहे थे।
सचिव सुभाष सिंघवी ने बताया कि इस दौरान मरीजों के तीमारदारों से जब्त गुटखा, तम्बाकू के पाउच, बीड़ी, सिगरेट जब्त कर एक वाहन में रखे गए। बाद में उन्हें यूसीसीआई से आए वेस्ट हेजाड्र्स के वाहन में इस कचरे को ले जाया गया जहां इनका निस्तारण किया जाएगा। रैली में डॉ. मुकेश बडज़ात्या, पूर्व प्रांतपाल डॉ. यशवंतसिंह कोठारी, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी,प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी, रोटरी सर्विस ट्रस्ट के चेयरमेन सुरेश सिसोदिया तेजसिंह मोदी, राजस्थान कैंसर फाउण्डेशन के डॉ. राकेश गुप्ता, अध्यक्ष मनोनीत मानिक नाहर, पदम दुग्गड़, राकेश माहेश्वरी, हेमंत जैन, आदि मौजूद थे।