लेडिज विंग का शपथग्रहण
उदयपुर। जीतो लेडिज विंग का शपथग्रहण समारोह शिल्पग्राम स्थित शौर्यगढ़ रिसोर्ट में उदयपुर चैप्टर के चेयरमैन शांतिलाल मारू के मुख्य आतिथ्य में हुआ। चैप्टर के मुख्य सचिव राजकुमार फत्तावत ने बताया कि जीतो चैप्टर उदयपुर शीघ्र ही 50000 जैन शक्ति कार्ड बनायेगा जिसका संयोजकीय दायित्व सीए महावीर चपलोत को दिया गया।
आने वाले दिनों में चैस, बेडमिन्टन, स्वीमिन्ग, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस आदि की स्पर्धाएं भी आयोजित होगी जिसका संयोजकीय दायित्व संजय भण्डारी एवं अभिषेक संचेती को दिया गया। आने वाले कार्यक्रमों में टेलेन्ट हन्ट, केरियर काउन्सलिग, ऑन लाईन मेट्रीमोनियल आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। चैप्टर चेयरमैन शांतिलाल मारू ने लेडिज विंग का शपथग्रहण सम्पन्न करवाया जिसमें पूर्व जिला प्रमुख मधु मेहता को अध्यक्ष, शोभा जैन एवं सीए मीनू चपलोत को उपाध्यक्ष, विजयलक्ष्मी गलुण्डिया को महामंत्री, मोनिका चोरडिया तथा प्रीति रांका को मंत्री, सोनल सिंघवी कोषाध्यक्ष तथा अनिता मेहता को संगठन मंत्री के पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नीता खोखावत, मनीषा कच्छारा, अर्चना जैन, स्वाति भाणावत, मिनल इन्टोदिया, साधना मेहता, निर्मला जैन, सुनैना जैन, संजना संचेती, मीना तलेसरा को मनोनित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विजयलक्ष्मी गलुण्डिया के मंगलाचरण से हुआ। संचालन मंत्री महेन्द्र तलेसरा ने किया। आभार कपिल इन्टोदिया ने व्यसक्तच किया।