उदयपुर. शहर के एक निजी चिकित्साूलय में 11 वर्षीय मासूम के ह्दय में जन्मजात वॉल्व के अभाव को पुनर्निर्मित कर प्रत्यारोपित कर उसे सामान्य जिंदगी प्रदान की गई। ऑपरेशन में चिकित्सालय के कार्डियक विभाग के चिकित्सयकों ने किया।
शल्य चिकित्सक ने बताया कि माल्याखेड़ी निम्बाहेड़ा निवासी रोगी पूजा मेघवाल (11) को सांस लेने में दिक्कत, धड़कनें सामान्य से तेज़, नाखून व होंठ काले पड़ना, आंखें लाल होना जैसी परेशानियां थी। जांचों के बाद उसके फेंफड़ों की नाड़ी में सिकुड़न व जन्मजात फेंफड़ों की नाड़ी में वाल्व का अभाव था जिसका ऑपरेशन कर फेंफड़ों की सिकुड़न को खोला गया व वाल्व का र्निर्माण किया गया। अब बच्ची पूर्णतया स्वस्थ है। ऐसे ही दूसरे मामले में खेरवाड़ा निवासी रोगी साक्षी पटेल (3.5) के दिल में जन्मजात छेद था और फेंफड़े की नाड़ी भी सिकुड़ी थी जिसका ऑपरेशन कर सिकुड़न खोल बच्ची को स्वस्थ किया गया।