उद्घाटन सत्र में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश आदर्श कुमार गोयल होंगे मुख्य अतिथि
उदयपुर। द इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट ऑफ इंडिया नई दिल्ली के पीयर रिव्यू बोर्ड एवं इन्स्टीट्यूट की उदयपुर शाखा के तत्वावधान में 11 व 12 अक्टूबर को शिल्पग्राम स्थित शोर्यगढ़ रिसोर्ट में इकोनोमिक रिफॉर्म्सव प्रोफेशनल्स एमपावरमेन्ट पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देश भर से 1000 से अधिक चार्टर्ड अकान्टेन्ट्स भाग लेंगे।
इन्स्टीट्यूट की उदयपुर शाखा के अध्यक्ष ध्रुव शाह आज यहां आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन सत्र 11 अक्टूबर को प्रात: साढ़े नौ बजे प्रारम्भ होगा। इसमें उच्चतम न्यायालय के माननीय न्यायाधीश आदर्श कुमार गोयल मुख्य अतिथि एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीएफओ सीए अमिताभ गुप्ता विशिष्ठ अतिथि होंगे जबकि आईसीएआई नई दिल्ली के अध्यक्ष सीए मनोज फडनीस अध्यक्षता करेंगे।
कॉन्फ्रेन्स चेयरमैन सीए प्रकाश नलवाया ने बताया कि सम्मेलन को आठ तकनीकी सत्रों में विभाजित किया गया है। नलवाया ने बताया कि प्रथम तकनीकी सत्र में इन्स्टीट्यूट के पूर्व अध्यक्ष मुंबई के सीए कमलेश विकमसे इनकम कम्प्यूटेशन से संबंधित प्रावधानों का विवेचन करेंगे। सत्र की अध्यक्षता इन्स्टिट्यूट के पूर्व अध्यक्ष अहमदाबाद के सुनील तलाटी करेंगे। द्वितीय सत्र में नईदिल्ली के सीए अशोक बत्रा सर्विस टेक्स अकाउन्टिंग ,जीएसटी से संबंधित प्रावधान, तृतीय सत्र में गुजरात एलकलिज एण्ड केमीकल लि. बड़ौदा के सीएफओ सीए एचबी पटेल कोरपोरेट टेक्स रिफाम्र्स पर तथा प्रथम दिन के अंतिम सत्र में स्मेरा रेटिंग्स लि. के सीईओ शंकर चक्रवर्ती क्रेडिट रेटिंग से संबंधित प्रावधानों विवेचन करेंगे। इन सत्रों की अध्यक्षता कम्रश: सीए ब्रजेश वर्मा, सीए प्रकाशचन्द्र पोरवाल व सीए अनिल शाह करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी तरह दूसरे दिन प्रथम सत्र में नईदिल्ली के सीए गिरीश आहुजा डिमिंग प्रोविजन इन इनकम टेक्स विषय पर, द्वितीय सत्र में हरियाणा पावर डिस्ट्रिल्यूशन कम्पनी के निदेशक सीए अनिल गुप्ता कम्पनीज़ एक्ट-2013 पर, तृतीय सत्र में मुबंई की चितले एण्ड कम्पनी के भागीदार सीए आशुतोष पेडणेकर फाइनेन्शियल रिपोर्टिंग पर तथा अंतिम सत्र में जयपुर के सीए डॉ. संजीव अग्रवाल सेवाकर के अन्तर्गत अनुपालना से संबंधित प्रावाधानों का विवेचन करेंगे। इन सत्रों की अध्यक्षता सीए निर्मल सिंघवी,सीए संजय अग्रवाल, सीए एस सी जैन व इन्स्टीट्यूट के पूर्व अध्यक्ष सीए सुनील गोयल करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन आने वाले सभी वक्ता अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है।
शाखा सचिव सीए अदब बाबेल ने बताया कि सम्मेलन के दौरान 11 अक्टूबर को सायंकाल प्रतिभागियों के लिए विशेष सांस्कृतिक संध्या मृदंगम का आयोजन किया जा रहा है। बाबेल ने बताया कि सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतो से करीब 1000 से अधिक सीए प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। सम्मेलन का समापन 12 अक्टूबर को संाय 5 बजे आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के मीडिया प्रभारी सीए दीपक एरन ने बताया कि आयोजन के मामले में यह सम्मेलन अब तक के आयोजनों में वृह्द व विशिष्टआ होगा। विशेष रूप से वर्तमान आर्थिक परिदृश्य में इसकी महत्ता और महत्वपूर्ण हो जाती है।