उदयपुर। शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने बेचने की नीयत से ब्राउनशुगर लेकर घूमते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार शाम को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के एकलिंगपुरा में एक युवक के पास ब्राउनशुगर है और वह बेचने की नीयत से लेकर घूम रहा है। इस सूचना पर थाने से एकलिंगपुरा की ओर जाब्ता गया। जहां पर एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और इधर-उधर जाने लगा। पुलिस ने घेरा डालकर आरोपी को दबोचा और तलाशी ली तो आरोपी के पास से 31 ग्राम 330 मिलीग्राम ब्राउनशुगर बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अब्दुल खान पुत्र मुबारिक अली निवासी वल्लभनगर होना बताया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने ब्राउनशुगर को बेचने की नीयत से लाना बताया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।