2 महिलाएं और तीन पुरूष है आरोपी
महिलाएं बनती अधिकारी, पुरूष बनते पत्रकार
उदयपुर। अपने आप को अधिकारी और पत्रकार बताकर होटलों पर फोटो खींच होटल संचालकों से पैसे ऐंठने के मामले में पुलिस ने तीन पुरूष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने परसाद में दो होटलों से करीब साढ़े तीन लाख रूपए ऐंठे है। आरोपियों के पास से टाईम टीवी नामक चैनल के आईकार्ड मिले।
पुलिस के अनुसार शनिवार को टीड़ी थाने में हाइवे पर होटल चलाने वाले युवक ओमप्रकाश मीणा निवासी बोरीकुआं ने सूचना दी कि उसकी होटल पर कारों में दो महिलाएं और तीन युवक आए। महिलाओं ने स्वीयं को रसद अधिकारी बताया और युवकों ने अपने आपको पत्रकार। आते ही युवकों ने कैमरे निकालकर होटल पर खड़े टैंकर और चालकों के फोटो खींचे। विरोध किया तो महिलाओं ने अपने आप को रसद अधिकारी बताया और उसे धमकाते हुए कहा कि वह होटल पर आने वाले टैंकरों से तेल निकाल कर बाद में बेचता है। उसके मना करने पर कैमरे लेकर फोटो खींच रहे एक युवक ने अपने पास से एक आईकार्ड निकालकर बताया। जिसमें प्रेस और किसी चैनल का नाम लिखा था। आरोपियों ने इसे रोकने के एवज में उससे 10 हजार रूपए मांगे और नहीं देने पर न्यूज चैनल में समाचार चलाकर बदनाम करने के साथ-साथ पुलिस में मामला दर्ज करवाने की धमकी दी। होटल संचालक ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व इसी तरह से हाइवे पर कुछ ढ़ाबा संचालकों से पैसे ऐंठे गए थे। जिस बारे में अधिकांश ढाबा संचालकों को पता था।
ढाबा संचालक ओमप्रकाश मीणा पांचों को ढाबे पर चाय पिलाई और पैसे लेकर आने की बात कहते हुए थाने पर पहुंच थानाधिकारी को सारी बात बताई। थानाधिकारी टीड़ी जितेन्द्रसिंह मय जाब्ते के मौके पर गए और थानाधिकारी ने वहां पर मौजूद दो महिलाएं और पुरूषों को उठाकर थाने पर लेकर आए। तलाशी में युवकों के पास से टाईम टीवी नामक एक न्यूज चैनल के आईकार्ड मिले। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम जयपुर निवासी महावीरसिंह नरूका, सतीश मीणा, हिरालाल और महिलाओं ने अपने नाम सरिता मीणा और मंदीप कौर बताया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने इसी तरह से कई ढाबों पर जाकर ठगी की है और लाखों रूपए ऐंठे है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।