कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
उदयपुर। ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) इंटरनेट पर फार्मेसी के विरोध में बुधवार को देशभर व्यापी दवाइयों की दुकानें बंद रखने के आव्हान पर दुकानें बंद रही। एसोसिएशन की ओर से इसके विरोध में एक रैली निकाली गई और कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।
उदयपुर डिस्ट्रीक्ट केमिस्ट ऑर्गेनाईजेशन में शामिल सभी दवा विक्रेता बुधवार सुबह चेतक पर एकत्रित हुए। वहां से सभी एक रैली के रूप में शहर में निकले। चेतक से रवाना होकर सभी हाथीपोल, देहलीगेट, होते हुए कलक्ट्रेट गए। जहां पर प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि इंटरनेट फार्मेसी से निम्न स्तर की दवाओं की बिक्री होगी, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इंटरनेट फार्मेसी से एडवर्स ड्रग रिएक्शन का खतरा बढ़ेगा। इंटरनेट फार्मेसी पर दवाईयों की सहज उपलब्धता से युवाओं में नशे की प्रवृति बढ़ेगी। इसके साथ ही केमिस्ट को आर्थिक रूप से काफी नुकसान होगा। दवा विक्रेताओं का कहना है कि सरकार ने निर्णय नहीं बदला तो अनिश्चितकालीन बंद किया जाएगा का रास्ता अपनाया जाएगा। इस बंद से जिले की डेढ़ हजार तथा संभाग की तीन हजार दुकानों से दवाओं की बिक्री नहीं होगी। केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से प्रदर्शन के बाद चेतक पर धरना दिया गया। देशभरमें दवाइयों की दुकानों के बंद रहने से रोगियों को असुविधा से बचाने के लिए हॉस्पिटल परिसर की दुकानें और सहकारी दवाघरों को बंद से मुक्त रखा गया है।