कई दिनों से गायब थे घर से
उदयपुर। बड़ी तालाब में गुरूवार को एक प्रेमी युगल का शव मिला। दोनों कई दिन से घर से गायब थे। दोनों के एक-एक हाथ बंधे हुए थे। मृत युवक और युवती धानमण्डी और हाथीपोल क्षेत्र के रहने वाले हैं। घटना के बाद दोनों पक्षों के परिजन एकत्रित हो गए।
पुलिस के अनुसार गुरूवार सुबह बड़ी तालाब में एक युवक और एक युवती का शव साथ में तैरता हुआ देखकर मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर नाई और अंबामाता थाने से जाब्ता आया। मौके पर डिप्टी रानू शर्मा भी पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर आकर गोताखोरों को बुलाया। गोताखोर पानी में उतरे और दोनों के शवों को बाहर निकाला।
मृत युवक और युवती का एक-एक हाथ आपस में बंधा हुआ था। यह देखकर पुलिस ने शव की तलाशी ली तो युवक की शिनाख्त भरत (22) पुत्र महेन्द्र खटीक निवासी गणेशपुरा हाथीपोल के रूप में हुई।
पुलिस दोनों शवों को नाई चिकित्सालय स्थित मुर्दाघर में लेकर गई, जहां पुलिस ने युवती के शव की शिनाख्त की तो युवती की प्रारम्भिक रूप में शिनाख्त धानमण्डी निवासी किर्ती साहू के रूप में हुई। पुलिस ने पता किया तो सामने आया कि इस युवती की धानमण्डी थाने में गुमशुदगी दर्ज है। इस पर पुलिस ने धानमण्डी में सम्पर्क कर युवती के परिजनों को भेजने के लिए कहा। धानमण्डी पुलिस ने युवती के परिजनों को नाई चिकित्सालय में भेजा और परिजनों ने युवती की शिनाख्त किर्ती उर्फ ममता पुत्री भरत साहू निवासी सीमेंट गली धानमण्डी के रूप में की। परिजनों ने बताया कि युवती तीन-चार दिनों से गायब थी। पूछताछ में सामने आया कि युवक और युवती दोनों को लम्बे समय से जानते थे। परन्तु परिजनों के नहीं मानने और प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों ने आत्महत्या की है।