उदयपुर। गुरूनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को मिस फ्रेशर्स कार्यक्रम आयोजित हुआ। घोषित परिणामों के तहत दिव्या जोशी को मिस फ्रेशर का ताज पहनाया गया। अवि भण्डारी प्रथम उपविजेता व सलोनी गर्ग द्वितीय उपविजेता रहीं।
प्राचार्य प्रो. एनएस राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय के मुक्ताकाशी रंगमंच पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. इन्द्रवर्द्धन त्रिवेदी थे। कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर केएस गिल व डीएस पाहवा थे। अध्यक्षता अमरपाल सिंह पाहवा ने की। विशिष्टा अतिथि यूएस धींगड़ा थे।
मिस फ्रेशर्स के सांस्कृतिक व पारम्परिक कार्यक्रम में छात्राओं ने खूब लुत्फ उठाया। एकल गान, समूह गान, लोक नृत्य, पाश्चात्य नृत्यों की धूम रही। कार्यक्रम में चंचल एवं समूह ने सागर पाणी भरवा जाऊ सा निजर लग जाए… गीत पर शानदार लोकनृत्य प्रस्तुत कर छात्रओं को नाचने पर मजबुर कर दिया। शिल्पा एवं समूह ने काल्यो कूद पड़यो मेला में… गीत पर शानदार लोकनृत्य कर पांडाल में धूम मचा दी। रवीना ने कण-कण में गूंजे जय जय राजस्थान… गीत पर मनमोहक नृत्य प्रत्तुत कर सबका मन मोह लिया। दुर्गा एवं समूह ने डांडिया रास कर नवरात्रि पर्व की मनमोहक प्रस्तुति देकर सबकी दाद लुटी।
कार्यक्रम में मिस फ्रेशर्स चयन के लिए विभिन्न चरण आयोजित हुए। प्रथम चरण में 25 पारम्परिक वेशभूषा में सजी धजी छात्राओं ने कैटवॉक किया। द्वितीय चरण में छात्राओं ने अपनी रूचि के अनुसार प्रतिभा कौशल का परिचय दिया। प्रतियोगिता के तीसरे चरण में निर्णायकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का प्रतिभागियों द्वारा उत्तर दिए गए। तीन चरणों में श्रेष्ठ परिणाम के तहत मिस फ्रेशर्स का ताज दिव्या जोशी को पहनाया गया। सांत्वना पुरस्कार उपासना चौबीसा व शरीन खान को दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि इन्द्रवर्द्धन त्रिवेदी ने कहा कि महिला उच्च शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की अवधारणा मजबूत हो रही है। छात्राएॅं अपनी मौलिक प्रतिभा के माध्यम से समाज संस्कृति व राष्ट्र को गौरवान्वित करें। उन्होने कहा कि वर्तमान में महिला उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। आदिवासी आंचल में यह जागृति अति आवश्यक है।
इससे पूर्व कुलपति इन्द्रवर्द्धन त्रिवेदी ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्राचार्य प्रो. एन.एस. राठौड़ व उपाचार्या डॉ. अनुज्ञा पोरवाल सहित प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सांस्कृतिक समिति की डॉ मीनल कोठारी ने प्रतिवेदन प्र्रस्तुत किया। संचालन डॉ. रेखा तिवारी व अनिल चतुर्वेदी ने किया। धन्यवाद छात्रासंघ अध्यक्ष सिमरन डोडेजा ने दिया।