एनेस्थिसिया दिवस पीएमसीएच में कार्यक्रम
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. डीपी अग्रवाल ने कहा कि एनेस्थिसिया चिकित्सा के क्षेत्र मे किसी चमत्कार से कम नहीं क्योंकि एनेस्थिसिया के आने के वाद लम्बी सर्जरी, जटिल सर्जरी एवं दर्द रहित सर्जरी कर पाना सम्भव हो सका है।
वे शुक्रवार को पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में विश्व एनेस्थिसिया दिवस पर सेमीनार को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एसएस सुराणा, एनेस्थिसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश औदिच्ये सहित पीएमसीएच के सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। इस अवसर पर केक काटा गया एवं सभी डॉक्टर एवं ओटी स्टाफ का मुंह मीठा कराकर विश्व एनेस्थिसिया दिवस की बधाई दी।