समाज, कॉलेज और पांडाल में झूमे युवा
उदयपुर। जहां शारदीय नवरात्रा में विभिन्न गरबा पांडालों में नवयुवक मंडलों की ओर से गरबा आयोजन हो रहे हैं वहीं समाजों के नोहरों और महाविद्यालय भी पीछे नहीं हैं। शनिवार को रोटरी क्लरब एलिट, गुरु नानक गर्ल्सय कॉलेज, माहेश्वररी समाज आदि स्थाटनों पर भी गरबा हुए। युवाओं ने देर तक डांडिया खनकाए।
गुरूनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पारम्परिक रंग-बिरंगे परिधानों से सजी-धजी छात्राओं ने मां दुर्गा के भजनों पर झूमकर डांडिया प्रस्तुत किया। छात्राओं में अपूर्व उत्साह दिखाई दिया। गरबा डांडिया आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। प्रतियोगिताएं के परिणामों के तहत बेस्ट ड्रेस लवीना, मिस ब्यूटीफूल प्रियंका व मनीषा मेनारिया, बेस्ट स्माइल सीमा राजानी, मिस एलीगेंट रश्मि, मिस परफेक्ट सिमरन, बेस्ट कपल मिताली व दीपिका, डांसर ऑफ द डे काव्या पण्डया, बेस्ट मैचिंग दिव्या पटेल और मनप्रीत कौर, मिस कॉन्फीडेन्ट लतिका पालीवाल, बेस्ट स्टाइल भाग्यश्री व सना खान को मिस गरबा पुरस्कार को दिया गया।
औदिच्य समाज : श्री लक्ष्मीनारायण युवा परिषद, पाणून्द एवं श्री परशुराम गरबा मण्डल रोड़ नम्बर 4, लक्ष्मीनगर, दुदाजी का देवरा पुरोहितों की मादडी के तत्वावधान में बेस्ट गरबा खेलने के लिए 25 जोडों का ग्रुप बनाया गया जिसमें से बेस्ट कपल जोड़ी दीपिका-निर्मल औदिच्य प्रथम स्थान पर रहे जिन्हें मोती फाउडेशन के अध्यक्ष विकास छाजेड़ ने पुरस्कार प्रदान किया।
रोटरी एलिट: रोटरी क्लब एलीट द्वारा सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में आयोजित स्टार एलीट डांडिया में संगीत की थाप पर माँ की भक्ति में लीन होकर क्लब सदस्यों ने गरबा किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं निर्णायक प्रख्यात योग विशेषज्ञ गुनीत मोंगा थीं। संयोजक विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि कार्यक्रम में बेस्ट आल राउंडर का पुरस्कार नयना दोशीएबेस्ट ड्रेस्ड अप कपल का पुरस्कार जिनेश. संगीता जावारिया तथा बेस्ट डांडिया कपल का पुरस्कार पुनीत. निधि सक्सेना ने जीत। बेस्ट डांडिया किंग रमेश मेहता, बेस्ट डांडिया क्वीन आँचल जैन, बेस्ट एनर्जेटिक क्वीन मोनिका वस्तावत, बेस्ट डांडिया प्रिन्स व प्रिंसेस क्रमश: वैभव एवं अनुश्री लाहोटी बने। इसी प्रकार बेस्ट ड्रेस्ड अप किंग आशीष छाबड़ा, बेस्ट ड्रेस्ड अप क्वीन साधना तलेसरा, बेस्ट प्रिंस गौरांश तथा बेस्ट ड्रेस्ड अप प्रिंसेस का पुरस्कार दीपाली गलुण्डिया को दिया गया। क्लब अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया ने आभार व्यक्त किया।.
परम्परागत वेशभूषा में किया गरबा : नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी पंचायत भवन में आयोजित किये जा रहे गरबा में महिला-पुरूष एंव बालक-बालिकाएं उत्साह के साथ भाग ले रही है। संगठन सचिव नरेन्द्र लावटी व प्रचार-प्रसार मंत्री दीपक चेचाणी ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि उत्तमचंद सोमानी एवं डॉ.जी.एल.डाड थे। इन्होंने गरबा में विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत सर्वश्रेष्ठ गरबा करने वाले एवं बेस्ट डे्रस वाले 27 पुरूषों, महिलाओं एवं बालिकाओं को पुरूस्कृत किया। गरबा उत्सव में सभी गरबा रमने वाले प्रतिभागी फिल्मी एंव गैर फिल्मी गीतों पर आकर्षक नृत्य करते दिखाई दिये।