उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में अज्ञात के खिलाफ मकान में घुस लाखों के जेवर और नकदी चुराने का मामला दर्ज करवाया गया है। पीडि़त ने इस मामले में तीन दिन पूर्व आए एक भंगार वाले पर शंका व्यक्त की है।
पुलिस के अनुसार रितेश पुत्र रमेश शर्मा निवासी बृज विहार पुलां ने मामला दर्ज करवाया कि उसके मकान पर 13 अक्टूबर की रात्रि को वह अपने घर में परिवार के साथ सो रहा था। रात्रि को अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य द्वार के बाहर लगे जाली वाले दरवाजे की जाली को थोड़ा काटकर अंदर से चिटकनी खोलकर चोर मुख्य द्वार का लॉक खोलकर अंदर घुस गए। मकान में घुसते ही चोरों ने मकान के दूसरी मंजिल पर गए चोरों ने दूसरी मंजिल पर स्थित कमरों की जमकर तलाशी ली ओर विभिन्न कमरों से सारे सामान को बिखेर दिया। चोरों ने अलमारियों में रखे चांदी के बर्तन, सोने के जेवर, चांदी के जेवर और करीब 25 हजार रूपए की नकदी चोरी कर फरार हो गए। सुबह परिजनों ने उठकर मकान में सारा सामान बिखरा हुआ देखा तो चोरी का पता चला। मकान में इसी दिन दोपहर को भंगार खरीदने के लिए दो युवक आए थे। दिन में दोनों युवकों को भंगार दिया था। परिजनों को आशंका थी कि भंगार खरीदने वाले इन युवकों ने ही चोरी की है। इस पर पहले परिजन कुछ दिनों से भंगार वाले की अपने स्तर पर ही तलाश कर रहे थे। भंगार वाले के पुन: नहीं आने पर परिजनों की ओर से पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।