श्रीलंका मानवाधिकार संगठन एवं सन कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूट का साझा आयोजन
उदयपुर। श्रीलंका मानवाधिकार संगठन और देश के मा. माई एंकर की साझेदारी में विभिन्न श्रेणियों में अचीवर्स अवार्ड का आयोजन 18 अक्टूबर शाम 5.30 बजे होटल फतहगढ़ में होगा। यह भारत और श्रीलंका के गैर-सरकारी क्षेत्र में व्यक्तियों-संगठनों पहचान करने के लिए भारत और श्रीलंका की मिली जुली पहल है।
मा माई एंकर संगठन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्मिता शेखर ने आज यहां होटल महेन्द्र प्रकाश में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अचीवर्स अवार्ड को पहले विश्व मोहन रतन अवार्ड के नाम से जाना जाता था। इसका गठन 10 साल से भी पहले श्रीलंका में उन व्येक्तियों को पुरस्कृत करने के लिए किया गया था, जो अपने क्षेत्र में सामाजिक विकास के लिए कार्यरत रहे हैं। हमने उनके साथ पुरस्कार में भागीदारी की और अब ये पुरस्कार भारतीय निवासियों को भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि सम्माान समारोह में सामाजिक कार्य, संस्कृति संवर्धन एवं उद्यमी-व्यापार की श्रेणियों में चयनित 27 व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समारोह में अतिथियों के रूप में राज्य की जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री किरण माहेश्वरी, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, सुविवि कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी, श्रीलंका के सांसद एवं प्रधानमंत्री के समन्वयय सचिव सुरनिमाला राजपक्षे, श्रीलंका राष्ट्रपति सचिवालय के अपर सचिव एसटी कोडिकारा, केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की पत्नी नीलम प्रताप रूडी, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल शिरकत करेंगे। ज्यूरी मेम्बर्स में सलिल भंडारी, प्रो. पीके जैन, अरूण मांडोत तथा अजयसिंह बोहेड़ा शामिल थे।
सम्मान समारोह में सहभागिता कर रहे उदयपुर के सन कॉलेज ऑफ इंस्टीट्îूट के निदेशक अरूण मांडोत ने बताया कि प्रतिवर्ष होने वाले इस समारोह में इस वर्ष संगठन ने राजस्थान तथा उसमें भी उदयपुर का चयन किया। यह न सिर्फ हमारे बल्कि समस्त उदयपुरवासियों के लिए गौरव का विषय है। इस बार चयनित विजेता राजस्थान के हैं जो श्रीलंका में रहकर व्याकपार जगत में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार प्राप्त कई नामांकनों में चयन करना ज्यूरी के लिए काफी मुश्किल था। उन्होंने बताया कि शाम को सम्मान समारोह के दौरान एक राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या भी होगी।
गत वर्षों की तरह भारत और श्रीलंका, दोनों देशों के बीच बेहतर सम्बन्ध बनाने के लिए और पर्यटन को बढ़ाने के लिए भारत की यात्रा पर श्रीलंका से पुरस्कार विजेताओं और अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। ज्यूरी मेम्बर सलिल भंडारी ने बताया कि इससे पूर्व राजस्थान में जयपुर में भी समारोह हो चुका है। गत वर्षों में अब तक सम्मानित हस्तियों में श्रीलंका के पेट्रोलियम मंत्री सुशील सुसील प्रेमाजयंता, वहां के संसदीय मामलों के मंत्री एमएच मोहम्मद, पूर्व क्रिकेट प्लेयर अर्जुन रणतुंगा, देश की पर्यटन मंत्री कांति सिंह, राज्य के पूर्व मंत्री एए खान (दुर्रू मियां), केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. जगदीश प्रसाद शामिल हैं।