उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ स्वयं को फाईनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर पैसे जमा करवाने के नाम पर हजारों रूपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार नाथू पुत्र देवीलाल मीणा निवासी कालीवास नाई ने मामला दर्ज करवाया कि उसने बाबूलाल पुत्र राजू मीणा निवासी जवास के पास से एक ऑटो खरीदा था। जिसमें विक्रय ईकरार कर 45 हजार रूपए नकद दे दिए थे। शेष डेढ़ लाख रूपए उसने एक युवक दिनेश के माध्यम से एक फाईनेंस कंपनी से लोन लिया था। समय-समय दिनेश उसके पास आता और स्वयं को फाईनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर उसके पास से लोन की किश्ते लेकर जाता। लोन का पूरा पैसा देने के बाद उसने फाईनेंस कंपनी में सम्पर्क किया तो सामने आया कि आरोपी इस फाईनेंस कंपनी का कर्मचारी नहीं है और आरोपी ने मात्र 15 से 20 हजार रूपए ही फाईनेंस कंपनी में जमा करवाए है। शेष पैसे स्वयं ही हड़प कर गया है। इस पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।